2024 Bajaj Pulsar NS200 Launch Date In India & Price : बजाज की बाइक का नाम सुनते ही आपको क्या याद आता है? शायद आपको उनकी पहली स्कूटर,चेतक,या उनकी प्रसिद्ध Pulsar Series की बाइकें याद आती होंगी। बजाज की बाइकें हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है । बजाज की बाइकें हमेशा से स्टाइलिश, मॉडर्न, और स्पोर्टी डिजाइन की होती हैं, जो 18 से 40 साल के पुरुषों को पसंद आती हैं। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम 2024 Bajaj Pulsar NS200 Launch Date In India & Price के बारे में बताएँगे । बजाज अपनी नयी बाइक Bajaj Pulsar NS200 के नाम से लांच कर रही है ।
ये बाइक बजाज ऑटो की तरफ से एक नया मॉडल है जिसमें कुछ नए फीचर्स और अपडेटेड स्टाइल के साथ आता है। चलिए देखते हैं कि 2024 बजाज पल्सर NS200 में क्या नया दिखनेवाला है।
2024 Bajaj Pulsar NS200 Launch Date In India (Expected)
Bajaj Pulsar NS200 का Teaser वीडियो बजाज ने अपने Instagram profile पर शेयर किया है । 2024 Bajaj Pulsar NS200 Launch Date In India के बारे में बजाज की तरफ से बताया गया है की Pulsar NS200 अनुमानित 15 March 2024 को लांच हो सकती है । रिपोर्ट के अनुसार बजाज जल्द ही Bajaj NS200 को लांच करेगा इसके साथ ही 2024 Bajaj NS160 भी लांच हो सकती है ।
2024 Bajaj Pulsar NS200 Design
2024 Bajaj Pulsar NS200 की Design की बात करे तो इसके स्टाइल और डिज़ाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा ।2024 के मॉडल में, Bajaj Pulsar NS200 का डिज़ाइन थोड़ा अपडेट हुआ है, जिसमें एक नया LED Headlamp Cluster दिया गया है। इसमें बूमरैंग के आकार के LED-DRL हैं,और पहले वाले हैलोजन सेटअप की जगह LED Light दी गई है। आकर्षक के अलावा, बाइक का ओवरऑल स्टाइल वैसा ही है जैसा पहले था।
2024 Bajaj Pulsar NS200 Features
Bajaj NS200 में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है बजाज जब कभी कोई नई बाइक लाता है तो कुछ अलग देने की कोशिश करता है पल्सर को हर वर्ग की लोग हमेशा से पसंद करते आये है 2024 Pulsar में अब आपको नया Instrument Cluster देखने को मिलेगा । इस बाइक में एक नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो रिवर्स-एलसीडी इल्यूमिनेशन के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है और एक समर्पित फोन ऐप भी है, जैसे राइडर्स इनकमिंग कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन देख सकते हैं और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का भी फायदा उठा सकते हैं।
2024 Bajaj Pulsar NS200 Specifications
Pulsar NS 200 में मैकेनिकल बदलाव किये गए है इस स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप नीचे चार्ट में देख सकते है ।
2024 Bajaj Pulsar NS200 | Specifications |
Bajaj Pulsar NS200 Price | Estimated ₹ 1,49,363 Ex-Showroom price |
Engine | Liquid Cooled, Triple Spark, 4-Valve FI DTS-i 6-speed |
Power | 18 kW(24.5 PS) @9750 rpm |
Torque | 18.74Nm |
Dual Channel ABS | ABS |
Wheels Size | 17-inch alloys |
2024 Bajaj Pulsar NS200 Engine
Bajaj Pulsar NS200 के इंजन की बात करे तो इसमें 199.5cc, Liquid Cooled, Triple Spark, 4-Valve FI DTS-i 6-speed से चलता है जो 18 kW(24.5 PS) @9750 rpm की Power देता है और 18.74Nm का Torque Generate करता है। ये इंजन E20-अनुपालक है और इसमें एक 6-speed gearbox लगा हुआ है।
2024 Bajaj Pulsar Price In India (Expected)
Bajal Pulsar NS200 Price In India की बात करे तो बजाज ने अभी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है । न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार bike की कीमत रुपये 1.49 लाख (EX -Showroom Price ) के आसपास हो सकती है . जल्द ही कंपनी कीमत का खुलासा करेगी ।
ये भी पढ़िए :