Airtel, Jio, Vi New Recharge Plan: 3 जुलाई 2024 से Airtel, Jio, Vi के Recharge Plan प्लान महंगे होने जा रहे है है इससे सभी कस्टमर्स की दिक्कते बढ़ गयी है . अब आपको महंगी कीमत देकर रिचार्ज करवाना होगा । लगभग सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया है । लेकिन आपके लिए खुशखबरी भी है कुछ प्लान ऐसे भी है जिसमे आप अच्छी सेविंग्स कर सकते है ।
अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो हम आपको Airtel , Vodafone Idea और Jio के एक साल चलने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको अच्छा फायदा होने वाला है लेकिन शर्त यह है कि आपको ये रिचार्ज 3 जुलाई से पहले कराने होंगे।
Jio का एक साल चलने वाला रिचार्ज प्लान
1. Jio का 1559 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
यह एक लंबी वैधता वाला प्लान है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 336 दिनों की वेलिडिटी पीरियड मिलती है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 24जीबी का डाटा मिलता है। इस डाटा और वैधता के अलावा इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। वहीं, इस प्लान की कीमत 3 जुलाई के बाद 1,899 रुपये हो जाएगी।
2. Jio का 2999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
इस प्लान की वैधता 365 days है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। हालांकि, 3 जुलाई के बाद प्लान की कीमत 600 रुपये ज्यादा यानी 3,599 रुपये हो जाएगी।
Airtel के एक साल चलने वाला रिचार्ज प्लान
1. Airtel का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
Airtel का Long-Term रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में मुफ्त वॉयस कॉल, 3,600 Sms और 24GB डाटा मिलता है। रिचार्ज में एडिशनल लाभ के तौर पर Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, मुफ्त hellotunes, Apollo 24×7 सर्कल और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक शामिल है।
2. Airtel का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
यह प्रीपेड प्लान 1 साल के लिए 2 जीबी डेली डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, विंक म्यूजिक, अपोलो 24×7 सर्कल, फास्टैग पर कैशबैक और मुफ्त हेलोट्यून्स जैसे अन्य कॉम्प्लिमेंटरी लाभों के साथ आता है। प्लान की वैधता 365 दिन मिलती है। वहीं, रिचार्ज 3 जुलाई के बाद 3,599 रुपये होगी।
Vi के एक साल चलने वाला रिचार्ज प्लान
1. Vi का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
Vi का लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में मुफ्त वॉयस कॉल, 300 एसएमएस और 24GB डाटा मिलता है।
2.Vi का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान:
यह प्रीपेड प्लान 1 साल के लिए 1.5 जीबी डेली डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस यूज के लिए मिलते हैं। प्लान की वैधता 365 दिन मिलती है। वहीं, रिचार्ज 3 जुलाई के बाद 3,499 रुपये का हो जाएगा।
Jio का लंबी वैधता के साथ 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान सबसे ज्यादा किफायती और बेनिफिट्स के साथ आता है । वहीं, 3 जुलाई के बाद कीमत बढ़ने पर भी किफायती रहेगा।
आगे पढ़िए : PAN Aadhaar Link: पैन-आधार लिंक करना सभी को जरूरी नहीं है, जानिए क्या हैं नियम