Anant Ambani Radhika Pre Wedding

Anant Ambani Radhika Pre Wedding: क्रिकेट जगत के सितारों से सजी महफ़िल सचिन, धोनी , हार्दिक दिखे साथ देखे फोटो

Anant Ambani Pre Wedding: शादी से पहले जामनगर (गुजरात) में अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का तीन दिन जश्न मनाया जा रहा है । 1 से  3 मार्च तक चलनेवाले समारोह में बॉलीवुड , हॉलीवुड , बिज़नेस , राजनीती और खेल जगत से बड़े नाम शामिल हो रहे है । Anant Ambani Pre-Wedding में क्रिकेट जगत से बड़े सितारे देखने को मिले जानकारी के लिए बता दे मुंबई इंडियंस अम्बानी की फ्रेंचाइजी टीम है ऐसे में सभी क्रिकेटर्स जो मुंबई इंडियंस से जुड़े है प्री वेडिंग में पहुंचे ।

Anant Ambani Pre-wedding Cricketers Attending 

अंबानी परिवार में क्रिकेट खिलाड़ियों प्री वेडिंग जश्न की महफ़िल सज की गई है. मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी शामिल होने पहुंचे. सभी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे . युवा खिलाड़ी ईशान किशन से लेकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी तक सभी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस जश्न में मौजूद थे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी  सारा के साथ जश्न मन रहे है ।

Anant & Radhika Engagement

अनंत अम्बानी  और राधिका ने इसी साल के पहले महीने में एक-दूसरे से सगाई कर ली थी । अब दोनों परिवार जल्द ही शादी का जश्न मनाने को तैयार हैं. खेल जगत और बिज़नेस में अंबानी परिवार का साम्राज्य दुनिया भर में पहचाना जाता है।  इस परिवार के पास दुनिया भर की कई टी20 लीगों में अपनी फ्रेंचाइजी हैं। ऐसी जानकारी उपलब्ध है जो बताती है कि अंबानी और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे।

Indian Captain Rohit Sharma Also Attend Anant-Radhika Pre-Wedding

इस जश्न में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हुए. IPL 2024 से पहले मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था . अब एक बल्लेबाज के तौर पर रोहित को मुंबई टीम के साथ मैचों में हिस्सा लेते हुए देखना होगा. इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च (आईपीएल) 2024  से शुरू होगा।

Also Read…

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: सेलिब्रेशन शुरू रेहाना ले रही है इतने रूपए होश उड़ जाएंगे

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now