Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: सेलिब्रेशन शुरू रेहाना ले रही है इतने रूपए होश उड़ जाएंगे

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अम्बानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की pre-wedding का सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में  जोर शोर से सेलिब्रेट किया जा रहा है । Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding  में बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस जगत से हस्तिया पहुँच चुकी है । Pop Singer Rehana भी मुकेश अम्बानी की मेहमान है । रेहाना के प्री वेडिंग में परफॉर्म करेंगी इसकेलिए रेहाना को कितने पैसे मिले है ये सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे .

प्री- वेडिंग  शुरू होने से पहले मुकेश अम्बानी ने जामनगर में अन्न सेवा का आयोजन किया था जिसमे 51 हजार जामनगर वासियो को भोजन कराया गया था । अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट ने सभी को भोजन परोसा था साथ ही मुकेश अम्बानी ने भी साथ दिया था । 

प्री वेडिंग की शुरुआत 1 मार्च से होगी और 3 मार्च तक कार्यक्रम चलेगा जिसमे कई कलाकार परफॉर्म करेंगे ।

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Guest List 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Guest

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने देश विदेश से तमाम गेस्ट पहुँच रहे है . बॉलीवुड  से लेकर हॉलीवुड ,राजनीती, खेल जगत की बड़ी हस्तियाँ शामिल हो रही है । बॉलीवुड की बात करे तो शारुख खान अपने परिवार के साथ आये है खिलाड़ी अक्षय कुमार भी पहुँच चुके है अजय देवन , सिद्धार्थ मल्होत्रा , आमिर खान , सैफअली खान , श्रद्धा कपूर , रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण पावर कपल ऐसे कई सारे सेलिब्रिटी है जो की पहुँच रहे है ।

खेल जगत: समहिंद्रा सिंह धोनी , सचिन तेंदुलकर , हार्दिक पंड्या , ब्रावो , पोलार्ड , आदि शामिल है ।

बिज़नेस जगत  से बिल गेट्स , एवंका, आदि ।

अनिल अम्बानी और टीना अम्बानी परिवार के साथ भतीजे की प्री-वेडिंग में पहुंचे । पहले दोनों परिवार में खटास आ गयी थी जबसे अनिल अम्बानी अध्यात्म की ओर रुख किया है काफी तबदीली आयी है ईशा की शादी 2018 में हुई तभी से दोनों परिवार को एक साथ देखा गया था  । आकाश अम्बानी की शादी में भी सभी शामिल हुए थे ।

Rehana Performing Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding 

पॉप सिंगर रेहाना मुकेश अम्बानी की मेहमान है और वो यहाँ परफॉर्म भी करनेवाली है । रिपोर्ट के अनुसार काफी बड़ी रकम ले रही है रेहाना । अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई महीने  में विवाह बंधन में बंध रहे है । शादी से पहले 3 दिन का Pre-Wedding सेलिब्रेशन जामनगर में मना रहे है । पॉप सिंगर रेहाना 29 फरवरी को वेन्यू पर पहुंची थी । रेहाना अपनी टीम के साथ आयी है । रिपोर्ट के अनुसार पॉप सिंगर को अम्बानी परिवार परफॉर्म करने के लिए 66 से 74 करोड़ दे रहा है ।

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Themed Events Celebrity Guests

पहले दिन को “नाइट एट एवरलैंड” के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें मेहमान शानदार कॉकटेल पोशाक पहने होंगे। अगले दिन, समारोह जामनगर के अंबानी एनिमल रेस्क्यू सेंटर में “ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड” थीम और ड्रेस कोड “जंगल फीवर” के साथ आयोजित किया जाएगा।

अगला स्थान “मेला रूज” है, जो स्वदेशी गतिविधियों और दक्षिण एशियाई पोशाक पहने मेहमानों से भरा होगा। अंतिम दिन ‘टस्कर ट्रेल्स’ और  ‘hastakshar‘ जैसे कार्यक्रम होंगे जहां मेहमान जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेंगे और “पारंपरिक भारतीय पोशाक” पहनेंगे।

अतिथि सूची में भारत के शीर्ष अरबपति, बॉलीवुड हस्तियां और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नेता शामिल थे, जिनमें गौतम अडानी, सुनील भारती मित्तल, अमिताभ · अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स गेट्स, सुंदर पिचाई, शांतनु नारायण शामिल थे। , बॉब अरे, सहित।

Also Read:

Deepika Padukone Pregnancy Good News: शादी के 6 साल बाद बनेंगे माता पिता सितम्बर 2024 को होगी डिलीवरी

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now