Bajaj freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG Bike: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक चलेगी 330 किलोमीटर और कीमत है इतनी

Bajaj Freedom 125 CNG Bike: देश की सबसे प्रमुख दोपहिया बननेवाली कंपनी बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक बिक्री के लिए आधिकारिक रूप से लांच कर दी है कंपनी ने इस बाइक का नाम Bajaj Freedom 125 रखा है । दुनिया की यह ऐसी पहली बाइक है जिसमे पेट्रोल और सीएनजी दोनों का विकल्प दिया गया है । दुनिया में अभी तक जिसने नहीं किया बजाज ऑटो ने वो कर दिखाया ।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है. आइए इस बाइक की प्राइज, इंजन समेत सारी डिटेल के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike कैसी है 

बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बनाकर दुनिया में अपना डंका बजा दिया है । Bajaj Freedom 125 CNG Bike की बात करे तो इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन दिया गया है । यह बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलेगी. राइडर एक बटन दबाकर दोनों फ्यूल के बीच स्विच कर सकते हैं.

बजाज ने इस मोटरसाइकिल को मीडिल क्लास भारतीयों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. ग्राहक इस बाइक को आज से ही देश के किसी भी बजाज शो रूम से बुक करा सकेंगे. Freedom 125 CNG Bike को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है. आइए इस मोटर साइकिल की कीमत और डिजाइन समेत सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक को कम्यूटर सेग्मेंट में लॉन्च किया है. लेकिन इस बाइक के लुक और डिज़ाइन पर टीम ने बड़ा काम किया है. पहली नज़र में इस बाइक को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे बजाज ने इस बाइक में सीएनजी किट आखिर कहा रखी है । जो की एक सरहानीय काम है ।

Bajaj freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Power & Engine

Bajaj Freedom CNG 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो Petrol और CNG दोनों फ्यूल पर चलता है. सीएनजी टैंक को सीट के नीचे दिया गया है. इंजन 9.5 PS और 9.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी का कहना है की बाइक 330 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. बजाज ने दावा किया है कि फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है, जिसकी ऊंचाई 785mm है. अन्य मुख्य आकर्षण में एक एवरग्रीन स्टाइल, एक स्ट्रांग ट्रेलिस फ्रेम और एक मोनोशॉक शामिल है. इसके अलावा यह 2 लीटर की क्षमता वाले पेट्रोल टैंक से लैस है.

इस बाइक में रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जो कि बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बना देता है. कंपनी का कहना है कि, इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है । 

Bajaj Free 125 Engine
Single Cylinder Petrol + CNG
Power
9.5PS 
Torque
9.7Nm
CNG Cylinder Capacity
2 Kilogram
Fuel Tank
2 Litre
Mileage
330 KM

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Mileage

बजाज ऑटो का कहना है किसी अन्य बाइक के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है । माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है.  

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Design

बजाज ने फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है. इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं.

Bajaj Freedom 125 CNG Variants & Price

कीमत और वैरिएंट्स की बात करें तो बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 को तीन वैरिएंट्स में लांच किया गया है । बजाज  ने फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को 95 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिसकी अधिकत्तम कीमत 1.1 लाख रुपये है.यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. NG04 Drum वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये है, जबकि NG04 Drum LED का प्राइज 1.05 लाख रुपये है.

इसके अलावा इसके तीसरे वैरिएंड NG04 Disc LED की कीमत 1.10 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.ये बाइक कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो इबोनी ब्लैक-रेड कलर शामिल हैं ।

Bajaj Freedom 125 CNG Variants
Price (Ex-Showroom)
Bajaj Freedom Drum 
95,000 Rupees
Bajaj Freedom Drum LED
1,05,000 Rupees
Bajaj Freedom Disk LED
1,10,000 Rupees

आगे पढ़िए : Tata Motors Upcoming 5 New Cars Launch: देखे कौन कौन से मॉडल मचायेंगे तहलका , क्या होगी कीमत

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now