BYD Seal Launch Date In India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसमें कई नए प्लेयर्स अपनी एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से एक है चीन की प्रसिद्ध कंपनी BYD (Build Your Dreams) जो पिछले साल ही दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने का कारनामा करती हुई टेस्ला को पीछे छोड़ दिया। आज हम आपको BYD Seal Launch Date In India के बारे में बताएँगे आखिर कब लांच होगी नयी कार ।
BYD की कार हमेशा से स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ लांच करती आ रही है इस बार भी BYD अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है इस नयी इलेक्ट्रिक कार का नाम BYD Seal .
BYD ने पहले ही भारत में Atto 3 EV SUV और e6 EV MPV को लॉन्च किया है, लेकिन अब यह अपने पोर्टफोलियो में Seal EV Sedan को शामिल करने का प्लान कर रही है। हम आपको बता दे BYD चीन की एक कंपनी है जिसने पिछले साल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने का रिकॉर्ड बनाया था और टेस्ला को पीछे पछाड़ा था ।
BYD कंपनी जल्द ही अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को लांच करने की तैयारी कर रही है । Auto Expo 2023 ,जहां BYD ने सील EV सेडान को पहली बार प्रदर्शित किया। BYD Seal EV Sedan 2024 लांच हो सकती है, 5 मार्च 2024 को, BYD Seal EV Sedan को India में launch करने का Plan है।
BYD Seal Competitor
BYD Seal EV Sedan 2024 में launch होने पर, BYD Seal EV Sedan India में premium electric sedan segment में compete करेगी । नीचे दी गई लिस्ट में कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिक कार है जिनसे BYD Seal का सीधे मुक़ाबला होगा ।
BYD Seal Competitor | BYD Seal Competitor |
BMW i4 | Tesla Model 3 |
Hyundai Ioniq 5 | MG ZS EV |
MG ZS EV | Hyundai Kona Electric |
BYD Seal Price (Expected Price)
रिपोर्ट के अनुसार BYD Seal के बारे में बताये तो इलेक्ट्रिक कार 5 मार्च 2024 को लॉन्च हो सकती है । BYD Seal Price In India के बारे में रिपोर्ट के अनुसार यह कार 60 से 70 लाख रुपये कीमत के बीच में लांच हो सकती है हालांकि BYD ने कीमत के बारे आधिकारिक अभी कुछ नहीं बताया है ।
BYD Seal Specs
BYD सील में कई नए स्पेसिफिकेशन ऐड किये गए जो इसे खास बनाते है । इस सेगमेंट की कार में मोर्डर्न और एडवांस फीचर्स है ।
Length | 4.9 m |
Width | 1.9 m |
Height | 1.5 m |
Wheelbase | 2.9 m |
Boot space | 510 L |
Battery options | 61.4 kWh and 82.5 kWh |
Range | 550 km and 700 km |
Power output | 272 hp and 523 hp |
Torque output | 330 Nm and 750 Nm |
Top speed | 180 km/h and 200 km/h |
Acceleration | 0-100 km/h in 6.9 s and 3.8 s |
Charging rate | 110 kW and 150 kW |
BYD Seal Features
BYD Seal में दमदार फीचर्स के साथ आएगी जो की इस सेगमेंट पहले कभी नहीं मिला । इसमें कुछ Advanced Features हैं, जो कि BYD electric car segment में unique हैं। BYD Seal में DiLink 3.0 Smart Car System है, जो कि voice control, facial recognition, cloud services, OTA updates, vehicle diagnosis, remote control, and smart home integration support करता है।
BYD Seal में panoramic sunroof, leather seats, digital instrument cluster, touchscreen infotainment system, wireless charging, automatic climate control, multi-function steering wheel, and ambient lighting देखने को मिलता है . BYD Seal में safety फीचर्स का पूरा ख्याल रखा गया है इस इलेक्ट्रिक कार में ABS with EBD and brake असिस्ट दिया गया है जो सेफ्टी देता है साथ ही six airbags, electronic stability control, hill start assist, hill descent control, tyre pressure monitoring system, rear parking sensors and camera भी मिलता है ।
BYD Seal Features |
LED DRLs,LED tail lights |
15.6-inch rotating touchscreen infotainment system |
10.25-inch digital instrument cluster |
wireless charging, panoramic sunroof |
ambient lighting |
leather seats |
adaptive cruise control |
lane keeping assist |
blind spot detection |
collision warning |
ABS with EBD and brake assist |
BYD Seal Design
BYD Seal का डिजाइन काफी मॉडर्न और स्टाइलिश है। इसके डिज़ाइन इस तरह से किया गया है की ये स्पोर्टी कार के साथ एक सेडान जैसी भी दिखे । इसका फ्रंट पार्ट में LED हेडलाइट्स आता है ,DRLs, क्रोम-प्लेटेड ग्रिल, और BYD का लोगो है। साइड प्रोफाइल में 17-इंच के Alloy-Wheels, सिल्वर-कलर के रूफ-रेल्स और स्लोपिंग-रूफलाइन हैं। पीछे का हिस्सा में LED टेल-लाइट्स, स्पोर्टी-स्पॉयलर, और BYD SEAL का नेमप्लेट है।
BYD Seal Battery
BYD Seal में BYD का Blade Battery Technology है, जो कि LFP (Lithium Iron Phosphate) सेल्स का प्रयोग करता है। Blade Battery Technology का मुख्य फ़ायदा है कि यह सुरक्षित, प्रमाणिक, और प्रभावी होता है। Blade Battery Technology के साथ, BYD Seal को 400 km का range मिलता है, और 30-80% charge level पर 30 मिनट में fast charging होता है।
ये भी पढ़िए :
Electric Cars Prices : पेट्रोल के बराबर आई EV कार की कीमत ये कार हो गयी सस्ती देखे पूरी List
Xiaomi 14 Ultra : 16 Gb Ram 1TB Storage के साथ लांच करेगा तगड़ा फ़ोन देखे Launch Date,Specifications
Kinetic E-Luna launch : 500 रुपये में बुकिंग के साथ 50 साल बाद इस शानदार गाड़ी की हुई वापसी