deepika chikhalia

Deepika Chikhalia: रामायण की सीता पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में छाया शोक सब ने जताया गहरा दुःख

रामायण सीरियल से सीता बनकर सबका दिल जीतने वाली दीपिका चिखलिया पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । दरअसल दीपिका के डॉग का निधन हो गया इस बारे में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दिल की बात शेयर किया । एक्ट्रेस इसको लेकर कही इमोशनल है उन्होंने बताया की 13 साल उनके साथ रहने के बाद उनका डॉग हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चला गया । एक्ट्रेस ने ये भी लिखा उनका घर आना अब पहले जैसा नहीं होगा ।

दीपिका के कुत्ते का निधन 

दीपिका ने कुत्ते की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”हमारे गोल्डन बॉय की याद में, जिसका दिल बहुत बड़ा था.” उसकी आंखें 13 साल तक हमारी खूबसूरत आंखों को सुकून देती रहीं. वह हमेशा हमारे जीवन में प्रकाश और पृथ्वी पर एक देवदूत रहेंगे। अब तुम सचमुच देवदूत बन गये हो। हम आशा करते हैं कि आपकी आत्मा को शांति मिलेगी। आपके पास ढेर सारी गेंदें, गाजरें और खिलौने तथा स्वादिष्ट भोजन हैं। तुम हमारे दिल हो विस्कु.

दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुत्ते की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हम तुम्हें बहुत याद करेंगे।” “अब घर वापस आना पहले जैसा कभी नहीं होगा।” अभिनेत्री की पोस्ट में प्रशंसकों ने उनसे खुद पर नियंत्रण रखने और प्रार्थना करने को कहा कि उनके कुत्ते की आत्मा को शांति मिले।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या गयी थी

आपको बता दें कि दीपिका कुछ दिनों पहले राम लला के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई थीं. उनके साथ उनके रामायण के सह-कलाकार अरुण गोविल और सुनील लाहिड़ी भी शामिल हुए। उन तीनों को एक साथ देखकर हर कोई खुश हो गया. इतना ही नहीं, तीनों ने साथ में एक म्यूजिक एल्बम भी शूट किया, जिसका नाम था हमारे राम आएंगे।

नया कार्यक्रम

फिलहाल एक्ट्रेस अपने नए शो धरतीपुत्र नंदिनी में बिजी हैं. दीपिका पारिवारिक नाटक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और शो की निर्माता भी हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now