Deepika Padukone Pregnancy Good News

Deepika Padukone Pregnancy Good News: शादी के 6 साल बाद बनेंगे माता पिता सितम्बर 2024 को होगी डिलीवरी

Deepika Padukone Pregnancy Good News: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड की पॉपुलर कपल जोड़ी है । दोनों ही social media पर हमेशा एक्टिव रहते है । दोनों की जोड़ी Onscreen और Offscreen हमेशा सुर्खियों में रहती है । सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर  Deepika Padukone Pregnancy Good News तेजी से वायरल हो रही है ।

दरअसल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बच्चे पसंद है । इससे पहले दोनों ने कई इंटरव्यू में जाहिर कर चुके है । अब दीपिका और रणवीर की ये ख्वाहिश भी जल्द पूरी होनेवाली है । दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक ख़ास फोटो शेयर की है जिसमे लिखा है “September 2024 ” और नीचे “Deepika & Ranveer” दोनों का नाम लिखा है । फोटो में छोटे बच्चे के कपड़े और खिलौने पोस्टर में दिख रहे है । दीपिका और रणवीर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे Deepika Padukone Pregnancy Good News ट्रेंडिंग कर रहा है  । इस ख़ुशख़बरी बॉलीवुड और फैंस दोनों बधाई दे रहे है । सितम्बर 2024 महीने में बच्चे का जन्म होगा ।

 

दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेगनेंट होने की खुशखबरी की पुष्टि कर दी है। बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी दीपिका और रणवीर सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने परिवार के साथ एक साथ मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में, दीपिका का बेबी बंप साफ-साफ नजर आता है, जो कि उनके प्रेग्नेंसी के स्पेकुलेशन को सत्य साबित करता है।

दरअसल पिछले कई दिनों से दीपिका की प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा थी । बाफ्टा अवार्ड्स 2024 को जब दीपिका को साड़ी में देखा गया था तब उनका बेबी बम्प नोटिस किया था ।

Deepika Padukone & Ranveer Singh Marriage

Deepika Padukone & Ranveer Singh Marriage

दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार है उनकी लव स्टोरी भी राम लीला फिल्म के दौरान शुरू हुई थी तभ से डेट करना शुरू कर दिया था । फिर 14 नवंबर 2018 में कपल की इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी । इटली में हुई शादी की चर्चा खूब हुई थी . तब से ही, उनके प्रेग्नेंसी के कई-कई अफवाहें सामने आती हैं। हालांकि, पहले कभी, इस प्रकार का कोई स्पष्ट संकेत मिला है, कि वे पहले से ही मम्मी-पापा होने के मूड में हैं ।

Ranveer Singh Upcoming Movie 2024

Ranveer & Deepika

 

रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और ऊर्जावान कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय के साथ दर्शकों का मन मोहा है। रणवीर सिंह की 2024 में कई महत्वपूर्ण फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो कि सिनेमा प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका है।

  • Singham Again – रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स, “सिम्बा” और “सूर्यवंशी” के बाद, “सिंघम अगेन” के साथ और भी मजेदार होने वाली है। 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में, रणवीर सिंह के साथ-साथ अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर  श्रॉफ , अक्षय कुमार , अर्जुन कपूर जैसे सुपरस्टार होंगे।
  • Don 3 – रणवीर सिंह का डॉन (Don) का किरदार प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका मिला है, Farhan Akhtar की प्रतीक्षित प्रोजेक्ट में से एक है .
  • Shaktimaan : रणवीर सिंह** एक और बड़ी फ़िल्म के लिए तैयार हो रहे हैं, जो कि Shaktimaan है . यह फ़िल्म एक लोकप्रिय टीवी सीरियल के आधार पर बनाई जा रही है, जिसमें रणवीर सिंह को Shaktimaan का किरदार निभाना होगा। इस फ़िल्म का निर्देशन Basil Joseph करेंगे, और Sony Pictures India और Sajid Nadiadwala  प्रोड्यूसर होंगे।
  • Baiju Bawra – Sanjay Leela Bhansali और Ranveer Singh की प्रतिष्ठित जोड़ी, “Baiju Bawra” के लिए पुन: साथ में काम करने की बात कर रही है . इनकी पिछली फ़िल्म “Padmavat” काफी विवादों में पड़ी थी। Baiju Bawra  में Ranveer Singh  के साथ-साथ Alia Bhatt महिला मुख्य किरदार में होंगी। Bhansali का प्रोडक्शन हाउस , “Heera Mandi”  की शोटिंग समाप्त के तुरंत बाद, **Baiju Bawra** का प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना है।

 

Also Read :

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now