Elvish Yadav Vs Maxtern Fight Video Viral: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एलवीश यादव सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर नाम बन चूका है । जब से एलवीश ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीता है उनका और विवादों का नाता जैसा हो गया है । सोशल मीडिया पर उनकी कोई न कोई खबर आते रहती है । ऐसा ही एक विवाद उनका Youtuber Maxtern उर्फ़ Sagar Thakur के साथ हो गया है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी स वायरल हो रहा है जिसमे वो Youtuber Maxtern को मारते हुए नजर आ रहे है ।
कौन है Elvish Yadav?
एल्विश यादव एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं.वे सोशल मीडिया पर काफ़ी लोकप्रिय हैं । यूट्यूब पर उनके 15 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, तो इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन से ज़्यादा फोल्लोवेर्स हैं । यूट्यूब पर एल्विश यादव के दो चैनल हैं. एक का नाम है एल्विश यादव और एक का नाम है एल्विश यादव व्लॉग्स । एल्विश यादव यूट्यूब पर फ़नी वीडियोज़ बनाते हैं. उनके रोस्टिंग वीडियोज़ भी काफ़ी लोकप्रिय हैं. अपनी हरियाणवी बोली और ख़ास अंदाज़ के कारण वे युवाओं में ख़ासे लोकप्रिय हैं ।
एल्विश गाने भी गाते हैं और एक्टिंग भी करते हैं, 14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था । एल्विश यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है. पहले एल्विश यादव का नाम सिद्धार्थ यादव था । लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश यादव हो अपने बड़े भाई की असामयिक मौत के बाद उन्होंने अपना नाम एल्विश यादव रख लिया ।
यूट्यूब ने एल्विश यादव को जल्द ही काफ़ी लोकप्रिय बना दिया . एल्विश कारों के बड़े शौकीन हैं और माना जाता है कि उनके पास कई लग्ज़री गाड़ियाँ हैं । एलवीश के पास Mercedes AMG, Fortuner , Porsche जैसी महंगी गाड़िया है ।
कौन है Maxtern उर्फ़ Sagar Thakur ?
Maxtern एक यूट्यूबर, गेमर, ईस्पोर्ट्स प्लेयर, मजेदार वीडियो निर्माता, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, स्ट्रीमर हैं। Maxtern का असली नाम सागर ठाकुर है और वह बिहार के पूर्णिया जिले में पैदा हुए थे। Maxtern एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में पैदा हुए थे, सागर ठाकुर को बचपन से ही गेम खेलना पसंद था ।
Maxtern ने अपना यूट्यूब जर्नी मोबाइल गेम मिनी मिलिशिया के साथ शुरू किया, और जल्द ही PUBG मोबाइल में सफलता पाई। वह अपने गेमिंग, कास्टिंग, ईस्पोर्ट्स और सोशल मीडिया कौशल के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शिक्षा, धार्मिक, वर्तमान मामलों और ट्रेंडिंग विषयों पर वीडियो भी बनाए हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 1.68 मिलियन से अधिक सदस्य हैं ।
Elvish Yadav Vs Maxtern Fight Video Viral
एलवीश यादव एक बार फिर से विवादों में है । एलवीश यादव के ऊपर Youtuber Maxtern उर्फ़ सागर ठाकुर ने मारपीट करने का आरोप लगाया है साथ ही FIR थाने में दर्ज करवाई है । इस समय सोशल मीडिया X पर @GharKaKalesh पेज द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है है जिसमे इन्फ्लुएंसर एलवीश यादव को Maxtern उर्फ़ Sagar Thakur को मारते हुए देख सकते है । दरअसल ये फुटेज sector-53 में एक मॉल के दुकान का है जहा एलवीश यादव 8-10 लड़को के साथ आते है और सागर ठाकुर पर टूट पड़ते है और पीछे धकेलते हुए मारपीट करते है साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते है ।
Full-Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night (With Audio) pic.twitter.com/s8DMjB1qOV
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
Elvish Yadav Maxtern के लड़ाई की वजह ?
https://twitter.com/i/status/1765725478365634760
दरअसल पूरा विवाद शुरू हुआ एलवीश यादव और बिग बॉस विनर मुन्नवर की एकसाथ फोटो को लेकर जिसमें Maxtern ने एलवीश की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें एलवीश और मुन्नवर फोटो में एक साथ दिख रहे है और ये फोटो मुंबई में खेले PSL क्रिकेट टूर्नामेंट की थी जिसमें सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स के साथ Youtubers भी टीम का हिस्सा थे ।
जिसके बाद Maxtern द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर Elvish Yadav ने उस ट्वीट को Quote करते हुए लिखा की “Bhai tu delhi hi rehta hai socha yad dila du” इसके बाद Maxtern ने अपने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये जिसमे उन्होंने एलवीश यादव से मिलने का टाइम फिक्स कर लिया ।
https://twitter.com/i/status/1765835399870722421
इस वीडियो के बाद Maxtern X पेज पर एक वीडियो शेयर करते है जिसमें वो बता रहे है उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है और ये भी बता रहे है एलवीश 8-10 लड़को को लेकर उसे मारने आये थे और उनके मुँह पर चोट भी लगी है ।
Elvish Yadav ने दी सफाई
एलवीश यादव ने पुरे मामले पर खुलासा किया है और कहा आप लोग एक पहलु देख रहे हो दूसरा आपको नहीं पता निचे वीडियो में एलवीश ने क्या कहा आप सुन सकते है ।
https://www.instagram.com/reel/C4SR-OQvK6I/
ये झगड़ा बहुत गंभीर हो गया है एलवीश पहले भी जयपुर के एक रेस्टोरेंट में मारपीट कर चुके है आपके अनुसार एलवीश यादव को एक इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है क्या उन्हें ये सब शोभा देता है आप कमेंट में जरूर बताएं ।
Also Read: