Holi Ki Rakh Ke Upay

Holi Ki Rakh Ke Upay: होलिका दहन के दिन राख़ करें ये खास टोटके, दूर होगा दुर्भाग्य और धन धान्य में होगी वृद्धि

Holi Ki Rakh Ke Upay: होलिका दहन की राख को बहुत चमत्कारिक माना जाता है। मान्यता है कि अगर होली की राख से कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन में चल रही सभी बाधाएं दूर होंगी और धन धान्य में अच्छी वृद्धि भी होगी। साथ ही आसपास मौजूद नकारात्मक शक्तियां भी दूर रहती है। आइए जानते हैं होलिका दहन की राख से किए जाने वाले इन उपायों के बारे में आपको कैसे करना चाहिए । इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहिये ।

24 मार्च के दिन रविवार को रात 11.15 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा क्यूंकि इस दिन दिनभर भद्रा है और इस दिन तंत्र मंत्र की क्रिया काफी की जाती हैं। इसी वजह से ज्यादातर लोग दुर्भाग्य दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन खास उपाय करते हैं। वहीं लाल किताब में होलिका दहन की राख से किए जाने वाले कुछ टोटके व उपाय के बारे में बताया गया है।

होलिका दहन की राख से किए जाने वाले इन उपायों से धन धान्य में वृद्धि होती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। आइए जानते हैं लाल किताब में बताये गए होलिका दहन की राख से किए जाने वाले इन टोटकों व उपाय के बारे में…

Holi Ki Rakh Ke Upay से वास्तु दोष होगा दूर

लाल किताब के अनुसार, होलिका दहन के अगले दिन होलिका की राख को पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और घर के सदस्यों के बीच चल रहे लड़ाई झगड़े खत्म हो जाते हैं और आपसी प्रेम बना रहता है। साथ ही ऐसा करने से वास्तु दोष भी दूर रहता है। वहीं होली की भस्म को शरीर पर लगाकर स्नान करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।

Holi Ki Rakh Ke Upay से आमदनी में होगी वृद्धि

होलिका दहन की राख को सात छेद वाले सिक्के के साथ लाल रंग के कपड़े में बांधकर साल भर के लिए धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर रहती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होती है। वहीं छोटी सी पोटली को पर्स में भी रख लें, ऐसा करने से धन का आगमन लगा रहेगा और आपकी आमदनी में वृद्धि भी होगी।

Holi Ki Rakh Ke Upay से टोने टोटके का असर होगा खत्म

होलिका दहन की राख को एक ताबीज में बांधकर गले या हाथ में धारण कर लें। ऐसा करने से बुरी शक्तियां दूर रहती है और किसी भी तरह के टोने टोटके का कोई असर नहीं रहता है। वहीं एक मुट्ठी होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु केतु की महादशा से मुक्ति मिलती है और कामकाज में आ रही बाधाएं भी दूर रहती हैं।

Holi Ki Rakh Ke Upay से सभी बाधाएं होंगी दूर

होलिका दहन की राख में नमक और राई मिलाकर घर के किसी गुप्त स्थान पर रख दें। ऐसा करने से घर में होने वाली सभी बाधाएं दूर रहेंगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बना रहेगा। वहीं घर में अगर कोई बीमार रहता है तो होलिका दहन की राख को पूर्णिमा से लेकर पूर्णिमा तक हर रोज एक माह तक माथे पर लगाएं। ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर रहती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है। लेकिन डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Holi Ki Rakh Ke Upay से होगी उन्नति

नौकरी व कारोबार में उन्नति के लिए होलिका दहन की राख को एक पोटली में बांध लें और उसे घर, दुकान या व्यापारिक स्थल के गेट के बाहर टांग दें। ऐसा करने से मंद पड़ा बिजनस में लाभ होना शुरू हो जाएगा और हर तरह की बुरी नजर दूर रहेगी।

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now