Jio Sound Box Launch Date

Jio Sound Box Launch Date: अम्बानी देंगे PhonePe, GPay, को टक्कर डिजिटल पेमेंट में जल्द आएगा Jio Soundbox

Jio Sound Box Launch Date: मुकेश अम्बानी धीरे धीरे सभी सेक्टर में अपनी पहुँच बनाते जा रहे है । आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहले कई बार डिजिटल पेमेंट को ज्यादा प्रयोग में लाने की बात कह चुके है देश को विकसित भारत बनाने में अहम् कदम है । अभी हमारे पास GPay, UPI, PhonePe जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शन है अब जल्द ही रिलायंस भी Jio Sound Box लेकर आ रहा है जो की एक डिजिटल पेमेंट डिवाइस है जैसे की हम पहले Patym के पास देख चुके है ।  आज हम आपको  Jio Sound Box Launch डेट के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।

Jio Sound Box Launch Date In India 

रिलायंस जिओ टेलीकॉम सेक्टर में तेजी से आगे बाद रही है । अम्बानी की जिओ कंपनी अपने नए इनोवेशन से मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत करते जा रहे है । जिओ जल्द ही अपना नए प्रोडक्ट को मार्केट में लांच करने जा रही है । Reliance Jio के नए प्लान में जिओ साउंडबॉक्स की लॉन्चिंग शामिल है । इसके साथ ही जिओ UPI पेमेंट मार्केट में एंट्री करने जा रही है । Jio Sound Box रिटेल में लगे Patym Soundbox जैसा ही एक गैजेट है । Jio Pay App इस गैजेट के लिए फाउंडेशन का काम करेगा । इस गैजेट्स के आने से जिओ पेमेंट का कारोबार बढ़ने निश्चित है । 

Jio Sound Box Testing On

NBT की रिपोर्ट के अनुसार, जिओ साउंडबॉक्स की टेस्टिंग शुरू हो गई है । रिलायंस इस गैजेट्स से सीधे तौर पर गूगल पे, फ़ोन पे , पेटीएम को कड़ी टक्कर देगा । जिओ साउंड बॉक्स के आने से डिजिटल पेमेंट सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी इसका फ़ायदा सीधे कस्टमर को मिलेगा ।

Jio Planning for Sound Box 

Jio की प्लानिंग अपनी आकर्षक स्कीम द्वारा रिटेल दूकानदार को अपनी ओर खींचने की  है जिससे दूकानदार स्कीम का बेनिफिट लेकर जिओ के ग्राहक बने ओर उनका साउंडबॉक्स उपयोग करें । जिओ हमेशा से कोशिश रही है  बेस्ट डील ओर आकर्षक बेनिफिट देकर ग्राहक को आकर्षित करे ।

Jio Sound Box Price 

जिओ की तरफ से  Jio Sound Box को लेकर अभी कोई ऑफिसियल खबर नहीं है लेकिन हां इसका ट्रायल शुरू हो चूका है और जल्द ही आपको ये रिटेल दूकानदार , मॉल आदि जगहों पर दिखने लगेगा ।

  How Jio Sound Box Work

हालांकि अभी तक इसको लेकर लीक्स ही सामने आए हैं। जियो की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है। Voice Over की मदद से यूजर्स को इससे संबंधित हर जानकारी दी जाती है। इसकी मदद से सेलर और रिसीवर दोनों को ही काफी मदद मिलती है। स्मार्टफोन और ऐप्स से कंफर्टेबल नहीं होने वाले यूजर्स के लिए ये डिवाइस काफी मददगार साबित होता है।

Also Read:

Patym Fastag Banned : टोल पर नहीं करेगा काम बनवाना होगा नया Fastag ये बैंक है सूचि में शामिल

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now