Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India

Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India: इस फ़ोन में है 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज जैसे धांसू फीचर्स मिलेगा 20000 हजार से नीचे

Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India: भारतीय बाजार में लावा मोबाइल कंपनी अपने मिडरेंज फीचर्स फ़ोन के लिए मशहूर है । लावा के फ़ोन मिडिल क्लास ग्राहक को देखते हुए बनाये जाते है । लावा के फ़ोन आकर्षक फीचर्स और कम दाम के लिए जाने जाते है ।  घरेलु टेक कंपनी Lava International ने अपनी Lava Blaze Series का नया फ़ोन लांच कर दिया है । आज  Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India के बारे में पूरी जानकारी देंगे इस धांसू फ़ोन में आपको क्या क्या जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे । इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहे ।

Lava Blaze Curve 5G Phone Launch Date In India

Lava International ने लावा ब्लेज़ सीरीज का नया फ़ोन Lava Blaze Curve 5G  लांच कर दिया है । रिपोर्ट के मुताबिक Lava Baze Curve 5G को ऑनलाइन इवेंट के जरिये लांच किया गया यह फ़ोन शीघ्र ही E-Commerce प्लेटफार्म लावा E-store ,Amazon India लावा के रिटेल स्टोर और लावा की ऑफिसियल वेबसाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा । फ़ोन की बिक्री 11 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है ।

Lava Blaze Curve 5G Phone Specifications

लावा का ये फ़ोन दमदार फीचर्स के साथ आता है इसमें  120HZ का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिससे फ़ोन को फ़ास्ट रिस्पांस करने में मदद मिलती है । लावा ब्लेज़ curve 5G को mediatek dimensity 750 5G प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है जो की इस सेगमेंट के फ़ोन में फास्टेस्ट है । फ़ोन में बैटरी भी दमदार 5000mAh battery दी गई है और 33 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो फ़ोन को कुछ ही मिनट में चार्ज कर देगा ।

Lava Blaze Curve 5G दो variant में मिलेगा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है । फ़ोन में पावरफुल EIS सपोर्ट के साथ Primary Camera 64 मेगापिक्सेल sony sensor के साथ मिलेगा 8 मेगापिक्सेल उल्ट्राविदे कैमरा और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर दिया गया है । फ़ोन में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए  फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का मिलता है जो सेल्फी के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है ।

Lava Blaze Curve 5G
Specifications
Screen size
6.67"inch
Operating System
Android 13.0
Processor
MediaTek Dimensity 7050 6nm
Primary & Front Camera
64MP + 32MP
Refresh Rate
120HZ
Storage Capacity
128GB + 256GB
Ram
8GB
Battery
5000mAH
Price
₹ 17,999.00

Lava Blaze Curve 5G Phone Display

लावा के फ़ोन बड़े डिस्प्ले के साथ आते है . मौजूदा लांच हुए  Lava Blaze Curve 5G का Display भी बड़ा दिया गया है 6.67″ इंच के साथ Amoled Curve Display मिलता है जो Widevine L1 सपोर्ट करता है । यह फ़ोन प्रीमियम AG ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आता है । इसमें बड़ी दी गई है स्क्रीन जो कस्टमर को मोबाइल देखने का अलग एक्सपीरियंस देती है । 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन परफॉरमेंस और स्मूथ हो जाती है ।

Lava Blaze Curve 5G Phone Display

Lava Blaze Curve 5G Phone Colours

लावा ब्लेज़ कर्व 5G फ़ोन के कलर्स की बात करे तो ये दो कोर्स में उपलब्ध है आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास कोर्स में आता है ।

Lava Blaze Curve 5G Phone Storage

लावा ने हैंडसेट में स्टोरेज का पूरा ख्याल रखा जिससे फोटो और वीडियो स्टोरेज ज्यादा हो सके । फ़ोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है 8GB + 128GB स्टोरेज , 8GB + 256GB स्टोरेज जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है । 

Lava Blaze Curve 5G Phone Connectivity

लावा के इस प्रीमियम मिड रेंज फ़ोन में स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी  फीचर्स जैसे 4जी ,5जी, wi-fi ,ब्लूटूथ ,जीपीएस आदि फीचर्स मिलते है ।

 

ये भी पढ़िए : Jio Sound Box Launch Date: अम्बानी देंगे PhonePe, GPay, को टक्कर डिजिटल पेमेंट में जल्द आएगा Jio Soundbox

Lava Blaze Curve 5G Phone Price In India

लावा इंटरनेशनल ने भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में फ़ोन को लांच किया है 8GB +128GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹.17,999, दूसरा वैरिएंट में 8GB + 256GB स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत  ₹18,999 है ।

Ram + Storage
Price
8 GB + 128 GB
 ₹17,999
8 GB + 256 GB
 ₹ 18,999

 

 

Also Read: Realme 12 Plus 5G Launch Date In India: Design, Specification, Price

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now