Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO Launch In India: कम कीमत में इस एसयूवी की एंट्री से टाटा, मारुती में मची खलबली

Mahindra XUV 3XO Launch In India: महिंद्रा एन्ड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 300 की सफलता के बाद अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतार दिया है इस नयी SUV का नाम Mahindra ने XUV 3XO रखा है । बता दे की XUV 3XO महेंद्र की एसयूवी 300 को रिप्लेस करेगी इस गाड़ी को  8 वेरिएंट्स में लांच किया गया है । आज इस पोस्ट में आपको Mahindra XUV 3XO Launch In India में क्या नए फीचर्स दिए गए है इसके बारे में बताएँगे । महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई XUV 3XO को महज 7.5 लाख रुपये में लॉन्च कर बाकी कंपनियों की नींद उड़ा दी है।

जी हां, आपने सही सुना, महिंद्रा XUV 3XO Sub-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, हुंडई मोटर्स जैसी कंपनियों के टॉप सेलिंग SUV नेक्सॉन, ब्रेजा, सोनेट और वेन्यू के मुकाबले सस्ती है और महिंद्रा ने प्राइस पॉइंट पर खेल कर दिया है।

साथ ही एक्सयूवी 3एक्सओ में काफी सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो सेगमेंट की बाकी एसयूवी में नहीं हैं। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को सेगमेंट की बाकी पॉपुलर गाड़ियों से प्राइस कंपैरिजन करके बताएं, जिससे कि आप अपने बजट की एसयूवी का सही चुनाव कर सकें

Mahindra XUV 3XO Color Option 

Mahindra XUV 3XO

 

महिंद्रा ने अपनी नहीं एसयूवी XUV 3XO में कई कलर के साथ उतारा है जिसमें प्रमुख कलर इस प्रकार से है :

Madindra XUV 3XO Colour Option
Citrine Yellow + Stealth Black
Deep Forest + Galvano Grey
Dune Beige + Stealth Black
Nebula Blue + Galvano Grey
Everest White + Stealth Black
Galaxy Grey + Stealth Black
Stealth Black + Galvano Grey
Tango Red + Stealth Black
Citrine Yellow
Deep Forest
Everest White
Stealth Black
Galaxy Grey
Nebula Blue
Dune Beige
Tango Red

Mahindra XUV 3XO Price 

Mahindra XUV 3XO की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये है । MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वेरिएंट में इस एसयूवी को पेश किया गया है. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में उतारा गया है । महिंद्रा ये भी दावा करती है की SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी ।

Mahindra XUV 3XO Engine & Power

XUV 3XO पेट्रोल वैरिएंट 

महिंद्रा SUV 3XO  के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है ।

 

XUV 3XO डीजल वैरिएंट 

Mahindra XUV 3XO

वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है ।

Engine Option
Fuel
Power Output
1.2-लीटर 
पेट्रोल 
109bhp/200Nm
1.2-लीटर टर्बो 
पेट्रोल 
129bhp/230Nm
1.5-लीटर 
डीजल 
115bhp/300Nm

Mahindra XUV 3XO Models Top Features

महिंद्रा ने कुल 9 वैरिएंट्स में XUV 3XO को बाजार में उतारा है । ग्राहक को अलग अलग मॉडल के अनुसार फीचर्स और कीमत चुकानी पड़ेगी । महिंद्रा ने कई नए एडवांस फीचर्स के साथ इस गाड़ी को लांच किया है आईए जानते है कौन से मॉडल में क्या फीचर्स मिलेगा ।

Mahindra XUV 3XO Interior

 

1. Mahindra XUV 3XO MX1: Base Variant
कीमत: 7.49 लाख, केवल टर्बो पेट्रोल इंजन

  • हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प
  • LED डे-टाइम रनिंग लैंप
  • विंग मिरर पर एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेल लैंप
  • 6 एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • 16 इंच के स्टील व्हील
  • इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल विंग मिरर
  • आइडियल इंजन स्टार्ट/स्टॉप
  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट
  • रियर एसी वेंट
  • दूसरी पंक्ति के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

2. Mahindra XUV 3XO MX2: इसमें MX1 के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 9.99 लाख रुपये, पेट्रोल के अलावा डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन
  • 4 स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • रिमोट कीलेस एंट्री

3. Mahindra XUV 3XO MX2 Pro: इसमें MX2 के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 8.99 लाख रुपये से 10.49 लाख तक. टर्बो पेट्रोल MT/AT और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • सिंगल पैन सनरूफ
  • व्हील कवर्स

4. Mahindra XUV 3XO MX3: इसमें MX2 के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 9.49 लाख से 11.99 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल-डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, वायर्ड एप्पल कारप्ले
  • क्रूज कंट्रोल
  • वायरलेस चार्जर
  • व्हील कवर्स

5. Mahindra XUV 3XO MX3 Pro: इसमें MX3 के अतिरिक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 9.99 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल MT/AT और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • फ्रंट टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल
  • रियर LED लाइट बार
6. Mahindra XUV 3XO AX5: इसमें MX3 Pro के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 10.69 लाख से 12.89 लाख रुपये तक. टर्बो पेट्रोल MT/AT और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन
  • 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 6 स्पीकर
  • बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ऑनलाइन नेविगेशन
  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर व्यू कैमरा
  • स्टार्ट/स्टॉप बटन
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर
  • हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट
  • ऑटो हेडलैम्प और वाइपर
  • रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर
  • रूफ रेल्स और रियर स्पॉइलर

7. Mahindra XUV 3XO AX5 L: इसमें AX5 के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 11.99 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल इंजन MT/AT ट्रांसमिशन

  • लेवल 2 ADAS
  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • कूल्ड ग्लॉव बॉक्स

8. Mahindra XUV 3XO AX7: इसमें AX5 के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 12.49 लाख से 14.49 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल-डीजल इंजन MT/AT

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम
  • डैशबोर्ड और दरवाज़े के ट्रिम्स पर लेदर
  • लैदर अपहोल्स्ट्री
  • 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • LED फ्रंट फॉग लैंप
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • 65W USB-C फास्ट चार्जिंग

9. Mahindra XUV 3XO AX7 L: इसमें AX7 के अलावा अन्य फीचर्स
कीमत: 13.99 लाख से 15.49 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल इंजन MT/AT, डीजल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • लेवल 2 ADAS
  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

नोट: यहाँ गाड़ियों की कीमत एक्स शोरूम के अनुसार दी गयी है देश के अलग अलग सिटी और डीलरशिप के हिसाब से कीमतों में अंतर हो सकता है ।

ये भी पढ़िए : Toyota Fortuner Leader Edition 2024 Launch – इस नयी Fortuner एडिशन में क्या है खास , खरीदने से पहले जान ले खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now