Site icon Taaza Tweet

Moto Edge 50 Pro Launch Date In India: फ़ोन में मिलेगा 125 वाट चार्जर , 256 जीबी स्टोरेज और कई दमदार फीचर्स , देखे पूरी डिटेल्स

Moto Edge 50 Pro Launch Date In India

Moto Edge 50 Pro Launch Date In India: मोटोरोला मोबिलिटी एलएलसी एक अमरीकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जिसका अधिकार फिलहाल लैपटॉप बनानेवाली कंपनी Lenovo के पास है । लेनोवो मोटरोल की सहायक कंपनी है । मोटोरोला के फ़ोन बेहतरीन फीचर्स और अपनी परफॉरमेंस के लिए मशहूर है । लेनोवो भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम फ़ोन Moto Edge 50 Pro उतरनेवाली  है । आज मोटोरोला के इस दमदार Moto Edge 50 Pro Launch Date In India के बारे में विस्तृत से आपको जानकारी देंगे साथ इसके फीचर्स के बारे में बताएँगे ।

Moto Edge 50 Pro Launch Date In India

मोटोरोला के इस प्रीमियम फ़ोन Moto Edge 50 Pro Launch Date In India की बात करे तो ये फ़ोन 3 अप्रैल 2024 लांच किया जाएगा । ऐसी उम्मीद की जा रही है फ़ोन दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लांच किया जाएगा जहाँ मोटोरोला इस मंच पर अपना नया फ़ोन सबके सामने लाएगी । कंपनी इस फ़ोन को दोनों Art & Intelligence का खूबसूरत मिश्रण बता रही है । मोटोरोला ब्रांड की ओर से अभी कोई पर्दा नहीं उठा है पर चर्चा है कंपनी इस दिन Moto Edge 50 Pro लांच होगा । 

Moto Edge 50 Pro Design

मोटोरोला एज 50 प्रो प्रीमियम स्मार्टफोन है । इसका डिज़ाइन में स्क्रीन साइज 6.7 इंच का 1.5k रेसोलुशन के साथ pOLED  कर्व डिस्प्ले दिया गया है । 144HZ रिफ्रेश रेट इसे फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है ।

Moto Edge 50 Pro Specifications

अगर फीचर्स की बात करें, तो Moto Edge 50 Pro में 6.7 इंच का pOLED कर्व डिस्प्ले 1.5k रेसोलुशन के साथ सपोर्ट करता है । मोटोरोला के इस फ़ोन में 144HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है । फ़ोन में HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट कंपनी दे रही है .

वही प्रोसेसर की बात करें, तो फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है । फ़ोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आएगा इसमें  दुनिया का पहला PANTONE वैलिडेटेड डिस्प्ले, कैमरा और PANTONE वैलिडेटेड कलर भी कंपनी ने उपलब्ध कराया है ।

फ़ोन के कैमरा में पहली बार कंपनी AI सपोर्ट, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, 50X हाइब्रिड ज़ूम मिलेगा कंपनी ने इसे आर्ट और इंटेलिजेंस का नाम दिया है । फोटो और वीडियो कालिंग के लिए कैमरा भी दमदार है रिपोर्ट के मुताबिक फ़ोन में रियर में तीन कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर कैमरा 50MP AI सपोर्ट + 13MP का ultrawide सेंसर 50x ज़ूम के साथ  + 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिलेगा । फ़ोन 4500mAh बैटरी बैकअप के साथ मिलने की उम्मीद है 125 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है ।

 Moto Edge 50 Pro Colours 

मोटोरोला ब्रांड moto edge 50 pro को तीन कलर में उपलब्ध कराएगी । ये तीन कलर purple, black और white मिएगा जिसमे पीछे की तरफ vegan लेदर फिनिश देखने को मिलेगी ।

Moto Edge 50 Pro Storage

कंपनी के मुताबिक moto edge 50 pro में तगड़ी मेमोरी मिलेगी । इस फ़ोन में 12GB रैम और 256GB ROM मिलेगा जो की फ़ोन की स्टोरेज और स्पीड को कई गुना बड़ा देगा । 

Moto Edge 50 Pro Camera

मोटोरोला ब्रांड ने मोटो एज 50 प्रो में कैमरा जबरदस्त दिया है इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है जो सेल्फी के लिया अच्छी पिक्चर क्वालिटी देगा । Moto Edge 50 Pro का प्राइमरी कैमरा 50MP AI सपोर्ट करेगा साथ ही 10MP का मैक्रो सेंसर कैमरा मिलने की उम्मीद है ।  

Moto Edge 50 Pro Battery

बैटरी की बात करे तो Moto Edge 50 Pro में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो फ़ोन ज्यादा देर तक चलने में हेल्प करेगी इसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो फ़ोन की डिस्प्लै को और स्मूथनेस प्रदान करेगा । इस फ़ोन के साथ 125 Watt का पावरफुल चार्जर मिलेगा जो फ़ोन को कुछ ही मिनट में फ़ास्ट चार्ज कर देगा ।

Moto Edge 50 Pro Price In India

फ़ोन की कीमत का अभी कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है अनुमान है स्की कीमत रुपये 55000 – 60000 रुपये के अंदर हो सकती है । फ़ोन e-commerce प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से सेल के लिए उपलब्ध होगा ।

ये भी पढ़िए : Poco X6 Neo 5g Launch Date In India: 108MP कैमरा 128GB स्टोरेज चेक करे पूरी Specifications, Price

Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India: इस फ़ोन में है 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज जैसे धांसू फीचर्स मिलेगा 20000 हजार से नीचे

Exit mobile version