Motorola G85 5G Smartphone

Motorola G85 5G Smartphone: Oneplus के लिए बनेगा आफत, कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Motorola G85 5G Smartphone:  Oneplus के लिए बन सकता है मुसीबत, इस फ़ोन में काम कीमत में मिलते है कई ब्रांडेड फीचर्स जो फ्लैगशिप फ़ोन में नहीं मिलते । वैसे तो भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत से 5G फ़ोन मौजूद है लेकिन आज हम आपको जिस लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। उसका नाम Motorola G85 5G smartphone  है। तो चलिए दोस्तों आपको इस स्मार्टफोन की जानकारी विस्तार से देते है ।

Motorola G85 5G Smartphone के फीचर्स

मोटोरोला के इस moto G85 में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, फ्रंट में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और मुख्य कैमरे के लिए सोनी लिटिया सेंसर है. नये Moto G85 5G में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह DCI-P3 कलर गैमट के साथ 10-बिट डिस्प्ले वाला हैंडसेट है. Moto G85 5G में 5,000mAh की बैटरी और 33W का चार्जर दिया गया है.

Motorola G85 5G Smartphone कैमरा फीचर्स 

Moto G85 5G स्मार्टफोन के फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य Sony Lytia 600 कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा से लैस है. वहीं, फ्रंट में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इस बजट में मिलना नामुमकिन है इस मिड रेंज में कैमरा तगड़ा मिलता है ।

Motorola G85 5G Smartphone बैटरी बैकअप 

कंपनी ने Moto G85 5G में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी बैकअप दिया है साथ ही आपको 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है.

Motorola G85 5G Smartphone: Oneplus के लिए बनेगा आफत, कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Motorola G85 5G Smartphone स्टोरेज 

Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रॉसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड और 24GB तक की वर्चुअल रैम का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके साथ कंपनी ने 2 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ एंड्रॉयड 16 में अपग्रेड करने का वादा किया है.

Motorola G85 5G Smartphone की कीमत 

मोटोरोला G85 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है 8 जीबी रैम / 128 जीबी जिसकी कीमत 17,999 रुपये और 12 जीबी रैम / 256 जीबी विकल्प की कीमत 19,999 रुपये है ।

Motorola G85 5G Smartphone में कलर्स उपलब्ध 

मोटोराला G85 5G में तीन पैनटोन क्यूरेटेड रंगों में उपलब्ध होगा ऑलिव ग्रीन (वीगन लेदर), कोबाल्ट ब्लू (वीगन लेदर), और अर्बन ग्रे (एक्रिलिक ग्लास).

आगे पढ़िए : Nothing CMF Phone 1 Launch In India: फ़ोन 15000 से कम कीमत में 5000 mAh बैटरी , जाने क्या है खास

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now