Oneplus 12 R

OnePlus12 और OnePlus12R के नए Phone में मिलेंगे कम कीमत में गजब के फीचर्स जानिए पूरी Details

OnePlus & OnePlus 12R Launch Date

जल्द ही OnePlus अपने नए फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 12R को उतारने वाला है यह फोन 23 जनवरी सबके सामने आएगा। कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीन में लांच कर दिया है । ये फोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा जिसकी जानकारी आज हम आपको देंगे । OnePlus 12R प्रीमियम मिड रेंज में आएगा इसके कुछ फीचर्स कन्फर्म हो चुके है।

यह फोन भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लांच होगा इस सीरीज में कंपनी अपने दो स्मार्टफोन लाएगी  OnePlus 12 और OnePlus 12 R. कंपनी इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन साथ लांच कर रहा है। 

OnePlus 12, OnePlus 12R Launch Date and Time

वनप्लस इस साल अपनी दसवीं सालगिरह मन रहा है। भारत में लाइव इवेंट शाम 7.30 से शुरू होगा । वनप्लस ने कहा है की पहली बार R-series का OnePlus 12R फ़ोन भारत और चीन के बाहर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा । कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है की OnePlus 12R में चौथी जेनेरशन का LTPO ProXDR डिस्प्ले मिलेगा

OnePlus 12 की खूबियां

  • प्रोसेसर : OnePlus 12 स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाया गया है। 
  • रैम और स्टोरेज: OnePlus 12 स्मार्टफोन चार वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 512 GB storage, 16 GB RAM + 1 TB storage और 24 GB RAM + 1 TB storage में लाया गया है।
     
  • डिस्प्ले: OnePlus 12 फोन 6.82 इंच BOE X1 OLED screen, 2K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
     
  • एंड्रॉइड सिस्टम- OnePlus 12 फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
     
  • कैमरा- OnePlus 12 फोन 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है
  • सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ आता है।
  • बेटरी- OnePlus 12 फोन 5, 400mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

OnePlus 12 स्मार्टफोन की चीन में कीमत 

  • OnePlus 12 स्मार्टफोन की कीमत 4,299 Yuan (लगभग 50040 रुपये) से शुरू होती है।
  • 16 GB RAM + 512 GB storage वेरिएंट की कीमत 4799 Yuan (लगभग 55860 रुपये)
  • 16 GB RAM + 1 TB storage वेरिएंट की कीमत 5299 Yuan (लगभग 61680 रुपये) 
  • 24 GB RAM + 1 TB storage की कीमत 5799 Yuan (लगभग 67500 रुपये) है।

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now