Site icon Taaza Tweet

Pathan 2 Release Date 2025 : फिल्म में होंगे इतने करोड़ होंगे खर्च पहली मूवी से इतना ज्यादा होगा बजट

Pathan 2 Release Date 2025

Pathan 2 Release Date 2025: एक्टर शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था । शाहरुख़ चार साल बाद फिल्मो में कमबैक किया और परदे पर अपनी छाप छोड़ी । शाहरुख खान के लिए बीता साल धमाकेदार रहा.4 साल के लंबे ब्रेक के बाद बीते साल वापसी की और उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने भौकाल काट दिया. इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कारोबार किया था.अब बारी है इसके सीक्वल की जिसमे शाहरुख़ फिर से नजर आएंगे .

Pathan 2 Release Date 2025 में कितना करोड़ का बजट है आज हम आपको बताएँगे । जिसका बीते दिनों ही ऐलान किया गया था. ‘टाइगर vs पठान’ से पहले ये पिक्चर रिलीज होगी.अब पता लग गया है इसका बजट कितना होगा.

चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान ने बीते साल वापसी की थी . उनकी कमबैक फिल्म थी- ‘पठान’. फिल्म आई और दुनियाभर में भौकाल काट दिया. बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कारोबार किया था. इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे. इसे सिद्धार्थ आनंद ने Direct किया था. अब शाहरुख खान और सलमान खान की ‘टाइगर vs पठान’ का सिक़्वल आ रहा है. हालांकि, इसे बनने में अभी वक्त लगेगा. इससे पहले ‘पठान’ के सीक्वल का ऐलान हो गया. एक बार फिर शाहरुख खान ‘पठान’ बनकर वापसी करने वाले हैं. इसके दूसरे पार्ट में पहले से ज्यादा धमाका होने वाला है ।

पठान मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  

पठान फिल्म को बनाने में 250 करोड़ रूपए खर्च हुए थे और कमाई 600 करोड़ की ओवरसीज कमाई करी थी । शाहरुख खान के लिए बीता साल धमाकेदार रहा. 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद बीते साल वापसी की और उनकी कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने भौकाल काट दिया. इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कारोबार किया था. अब बारी है इसके सीक्वल का. जिसका बीते दिनों ही ऐलान किया गया था.अब पता लग गया है इसका बजट कितना होगा ।

पठान 2’ की स्क्रिप्ट तैयार भी हो चुकी है. ऐसा पता लगा है कि, फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर में शुरू हो जाएगी. जो कि इस यूनिवर्स की आठवीं फिल्म है. ‘पठान 2’, ‘वॉर 2’ और आलिया की स्पाई फिल्म शाहरुख-सलमान खान की बड़ी पिक्चर के लिए मंच तैयार करेंगे.

क्या ‘पठान 2’ में शाहरुख खान संग दिखेंगी दीपिका?

शाहरुख खान की ‘पठान’ 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी । दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने मिलकर ‘पठान’ में खूब भौकाल काटा था. हालांकि जब इसके सीक्वल का ऐलान हुआ, तो कहा गया कि इस बार भी दोनों साथ दिखेंगे. लेकिन अब ऐसा होना मुमकिन नहीं लगता. वजह है दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी. जिसका उन्होंने बीते दिनों ही ऐलान किया है । दरअसल दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका ने शेयर की थी ।

सितंबर 2024 महीने में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. ऐसे में वो अपने बच्चे के लिए फिल्मों से कुछ वक्त का ब्रेक ले सकती हैं .जैसा की फिल्म को लेकर अपडेट मिल रहा है. उसके मुताबिक, इस साल के आखिर में इसकी शूटिंग शुरू होनी है. तो एक्ट्रेस कैसे काम करेंगी. ये हर किसी का सवाल है. ऐसा कहा जा रहा है कि, दीपिका पादुकोण की जगह फिल्म में कोई दूसरी हीरोइन दिखेंगी. या फिर उनका कैमियो भी हो सकता है ।

पठान 2’ का बजट कितना है?

शाहरुख खान की ‘पठान’ 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. भारत में  बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी.  रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान 2’ को बड़े स्केल पर तैयार किया जा रहा है. पहली वाली फिल्म के मुकाबले इसमें VFX और दूसरी तकनीक पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. ऐसे में फिल्म का बजट भी बढ़ा दिया गया है. ‘पठान’ का सीक्वल पहले पार्ट से 75 करोड़ ज्यादा में बन रहा है.

इसका मतलब है कि, ‘पठान 2’ 325 करोड़ के भारी बजट में बनाई जाएगी. यश राज फिल्म्स  ‘पठान’ के सीक्वल को लेकर बड़ा कुछ प्लान कर रहे हैं. ऐसा पता लगा है कि, इसके एक्शन सीक्वेंस को आउटडोर लोकेशन पर शूट करने की योजना बनाई जा रही है. शाहरुख खान की ये फिल्म कई मायनों में काफी बड़ी होगी. जल्द इसपर काम शुरू होने वाला है ।

 

Also Read:

Amir Khan Dance With Nita Ambani: आमिर खान ने ‘पहला नशा’ पर किया नीता अंबानी के साथ डांस, VIDEO हो रहा वायरल

Anant Ambani Radhika Pre Wedding: क्रिकेट जगत के सितारों से सजी महफ़िल सचिन, धोनी , हार्दिक दिखे साथ देखे फोटो

Exit mobile version