Site icon Taaza Tweet

Paytm Payments Bank Services: बंद हो जाएंगी पेटीएम की ये सर्विस, चेक करें पूरी लिस्ट

Paytm Payments Bank Services

Paytm Payments Bank Services: RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक को 15 मार्च 2024 से अपनी सर्विसेस जैसे डिपाजिट , क्रेडिट लेन-देन और फास्टैग पर रोक लगा दी है । केंद्रीय बैंक का ये फैसले का असर करोड़ो पेटीएम कस्टमर्स पर पड़ेगा .

RBI ने कहा है की Paytm Payments Bank Services 16 मार्च से बंद हो जाएगी

दरअसल नियमों के पालन में गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सर्विसेस पर रोक लगा दी है। इसके फलस्वरूप , 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाएं बंद हो जाएंगी। पेटीएम ने अपने यूजर्स को सेवाओं की जानकारी देते हुए एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम की कौन-कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और कौन-कौन सी बंद हो जाएंगी।

Patym ने इस बारे में कहा कि वह अपने यूजर्स और व्यापारियों को निर्बाध पेमेंट सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पेटीएम एप्लीकेशन काम कर रहा है और 15 मार्च 2024 के बाद भी यह काम करना जारी रखेगा।

Patym Payment Bank Services Kyu Nahi Chal Raha

आरबीआई के निर्देश के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन एक्सेप्ट नहीं होगी। ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सलाह दिया है कि वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें।

पेटीएम पेमेंट्स  के बैन हो जाने के बाद कई लोग कंफ्यूज हैं कि कौन-सी सर्विस का लाभ मिलता रहेगा और कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी। दरअसल, पेटीएम (Paytm) पर कई फाइनेंशियल सर्विस मौजूद है। चलिए, हम आपको बताते हैं कि 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम ऐप पर कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी।

ये सर्विस बंद हो जाएगी (Paytm Payment Bank Services)

पेटीएम की ये सर्विसेस रहेंगी चालू  

 पेटीएम की कई सर्विस 15 मार्च 2024 के बाद बंद हो जाएगी पर यूजर कुछ सर्विस का लाभ 15 मार्च के बाद भी उठा पाएंगे। हालांकि, इन सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर को पेटीएम पर दूसरे बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा। चलिए, जानते हैं कि पेटीएम पर 15 मार्च के बाद भी कौन-सी सर्विस का लाभ यूजर उठा सकते हैं।

पेटीएम UPI पेमेंट नहीं बंद होंगे 

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 14 मार्च को पेटीएम को यूपीआई में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में भाग लेने की अनुमति दे दी है. एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक और यस बैंक One97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंक के रूप में काम करेंगे.

पेटीएम का थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर लाइसेंस मंजूरी का मतलब है कि ग्राहक पेटीएम ऐप से यूपीआई पेमेंट्स करना जारी रख सकेंगे. बता दें कि थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर ऐसे प्लेटफॉर्म होते हैं जो एनपीसीआई की यूपीआई पेमेंट सर्विस देते हैं. फोनपे (PhonePe) से लेकर गूगलपे (Google Pay) तक सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर हैं ।

पेटीएम के QR, साउंडबॉक्स और EDC 15 मार्च के बाद काम करेंगे

बीते महीने पेटीएम ने कहा था कि उसने मर्चेंट पेमेंट के सेटलमेंट के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ने कहा था कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को एक एस्क्रॉ अकाउंट (Escrow Account) के माध्यम से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है, जिसे उसने उसके साथ खोला है. वन97 कम्युनिकेशंस ने फाइलिंग के जरिए जानकारी दी थी कि पेटीएम QR, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) 15 मार्च के बाद भी काम करते रहेंगे.

 

ये भी पढ़िए : Patym Fastag Banned : टोल पर नहीं करेगा काम बनवाना होगा नया Fastag ये बैंक है सूचि में शामिल

Patym Payment Bank Service F&Q

 

 

Exit mobile version