Poco X6 Neo 5g Launch Date In India

Poco X6 Neo 5g Launch Date In India: 108MP कैमरा 128GB स्टोरेज चेक करे पूरी Specifications, Price

Poco X6 Neo 5g Launch Date In India: भारतीय बाजार में Poco मोबाइल कंपनी अपने मिडरेंज फीचर्स फ़ोन के लिए मशहूर है । पोको के फ़ोन मिडिल क्लास ग्राहक को देखते हुए बनाये जाते है । पोको के फ़ोन आकर्षक फीचर्स और कम दाम के लिए जाने जाते है । 

Chinese टेक कंपनी Xiaomi की Sub-brand है पोको जिसे भारत में 2018 से एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में पोको इंडिया के नाम से फ़ोन बेच रही है । Poco India ने अपना नया फ़ोन भारत में लांच कर दिया है । पोको के इस फ़ोन का नाम Poco X6 Neo 5g है । इस पोस्ट में Poco X6 Neo Launch Date In India के बारे में पूरी जानकारी देंगे । इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहे ।

Poco X6 Neo 5g Launch Date In India

पोको इंडिया ने Poco का नया फ़ोन Poco X6 Neo 5g भारत लांच कर दिया है । रिपोर्ट के मुताबिक Poco X6 Neo 5g को ऑनलाइन इवेंट के जरिये लांच किया गया है । यह फ़ोन शीघ्र ही E-Commerce प्लेटफार्म flipkart से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा । फ़ोन की बिक्री 18 मार्च 2024 से ऑनलाइन शुरू होगी  ।

Poco X6 Neo 5g Specifications

पोको का ये फ़ोन दमदार फीचर्स के साथ लांच हो रहा है . इसमें 120HZ का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है .यह स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है । जिससे फ़ोन को फ़ास्ट रिस्पांस करने में मदद मिलती है । पोको X6 नव 5g को 6NM वाला ओक्टा कोर Mediatek Dimensity 6080 चीपेस्ट प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है जो ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है । जो की इस सेगमेंट के फ़ोन में फास्टेस्ट है ।

फ़ोन में बैटरी भी दमदार 5000mAh battery दी गई है बीने किसी चिंता के आराम से 26 दिन उपयोग कर सकते है . Poco X6 Neo में  33 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो फ़ोन को कुछ ही मिनट में चार्ज कर देगा ।

Poco X6 Neo 5g दो variant में मिलेगा 8GB रैम +128GB स्टोरेज जिसे 1TB तक बड़ा सकते है । दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है । फ़ोन में पावरफुल Primary Camera 108MP और 2MP ड्यूल सेटअप के साथ मिलेगा । फ़ोन में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो सेल्फी के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है ।

Poco X6 Neo 5G Phone Display

Poco के फ़ोन बड़े डिस्प्ले के साथ आया है . मौजूदा लांच हुए  Poco X6 Neo 5G का Display भी बड़ा दिया गया है 6.67″ इंच के साथ Amoled Display मिलता है जो कोर्निंग Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है । फ़ोन की डिस्प्ले बड़ा है 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 10 बिट वाली स्क्रीन दी गई है  जो कस्टमर को मोबाइल देखने का अलग एक्सपीरियंस देती है । इस फ़ोन में 120HZ रिफ्रेश रेट मिलता है । जिससे स्क्रीन परफॉरमेंस और स्मूथ हो जाती है ।

Poco X6 Neo 5G Phone Colours

Poco X6 Neo 5G फ़ोन तीन कोर्स में उपलब्ध है । ये तीन कलर है Martian Orange, Horizon Blue, and Astral Black.

Poco X6 Neo 5G Phone Storage

Poco X6 Neo 5G हैंडसेट में स्टोरेज का पूरा ख्याल रखा जिससे फोटो और वीडियो स्टोरेज ज्यादा हो सके । फ़ोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है 8GB + 128GB स्टोरेज , 12GB + 256GB स्टोरेज जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है । 

Poco X6 Neo 5g Design

Poco X6 Neo 5g फ़ोन का डिज़ाइन इसे ख़ास बनता है । यह काफी स्लिम फ़ोन है फ़ोन की चौड़ाई 6.79mm है जिससे फ़ोन काफी स्लिक और स्लिम दीखता है हाथ में पकड़ने पर एक अलग फील आती है । इस फ़ोन का वजन मात्रा 175 ग्राम है जो इसे श्रेणी में सबसे काम वजन का फ़ोन है ।

Poco X6 Neo 5G Phone Connectivity

पोको के इस प्रीमियम मिड रेंज फ़ोन में स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 4जी ,5जी, wi-fi ,ब्लूटूथ 5.3 ,3.5mm ऑडियो जैक , जीपीएस आदि फीचर्स मिलते है ।

Poco X6 Neo 5g Price In India

पोको  ने भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में फ़ोन को लांच किया है 8GB +128GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹.15,999, दूसरा वैरिएंट में 12GB + 256GB स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत  ₹17,999 है ।

कंपनी ने इस फोन पर लॉन्च ऑफर के रूप में 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देने का फैसला किया है, लेकिन उसके लिए यूज़र्स को यह फोन एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदना होगा ।

Also Read:

Lava Blaze Curve 5G Launch Date In India: इस फ़ोन में है 5000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज जैसे धांसू फीचर्स मिलेगा 20000 हजार से नीचे

Jio Sound Box Launch Date: अम्बानी देंगे PhonePe, GPay, को टक्कर डिजिटल पेमेंट में जल्द आएगा Jio Soundbox

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now