Pulkit Samrat Kriti Kharbanda – बेहद खूबसूरत अभिनेत्री से रचाई सगाई
बॉलीवुड के एक और खूबसूरत कपल pulkit samrat kriti kharbanda ने एक दूसरे के साथ सगाई कर ली है । कृति खरबंदा एक बॉलीवुड अभिनेत्री है वो साउथ की फिल्मो में काम करती है जबकि पुलकित जाने माने अभिनेता है । दोनों काफी साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे । पुलकित की ये दूसरी शादी है इससे पहले सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से पुलकित से 2014 में शादी हुई थी ।
सालों की डेटिंग के बाद अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने सगाई कर ली है। हालाँकि दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन पुलकित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर समारोह की एक झलक दिखाई।
Pulkit First Marriage
पुलकित सम्राट ने 3 नवंबर 2014 को सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। यही वजह थी कि पुलकित की डेब्यू फिल्म बिट्टू बॉस का सलमान ने खुद प्रमोशन किया था। शादी के कुछ समय बाद पुलकित का नाम यामी गौतम से जुड़ा था, जिससे 2015 में उनकी शादी टूट गई थी। 2018 में पुलकित और यामी का भी ब्रेकअप हो गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित जल्द ही फिल्म सुस्वागतम खुदामदीद में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जारी है। वहीं कृति इस साल रिलीज होने वाली फिल्म रिस्की रोमिया में दिखेंगी
पुलकित और कृति की करीबी दोस्त रिया लूथरा ने इंस्टाग्राम आकउंट पर दोनों कपल की कुछ फोटो शेयर करी जिसमे दोनों परिवार और दोस्तों के साथ नजर आ रहे है । पहली तस्वीर में पुलकित, कृति को गले लगाए हुए हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी-अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आए हैं।
इस सेरेमनी में कृति ने पीकॉक ब्लू सूट पहना था जिस पर गोल्डन बॉर्डर नजर आ रही है वही पुलकित ने ब्लैक एंड वाइट कुरता पहना हुआ था दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी हलाकि अभी दोनों ने सार्वजानिक सगाई की पुस्टि नहीं की है ।