Realme 12 Plus 5G Launch Date In India

Realme 12 Plus 5G Launch Date In India: Design, Specification, Price

Realme 12 Plus 5G Launch Date In India: Realme एक ऐसा ब्रांड है जिसके फ़ोन पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स के साथ आते  है । Realme के फ़ोन हर उम्र के लोग पसंद करते है । Realme का नया फ़ोन लांच होने जा रहा है जिसका नाम Realme 12Plus 5G होगा । आज हम आपको Realme 12 Plus 5G Launch Date In India के बारे में बताएँगे यह फ़ोन कब लांच होगा , कीमत क्या होगी और इस फ़ोन में क्या स्पेसिफिकेशन मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगे । 

Realme 12 Plus 5G Design

Realme 12 Plus 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है । इसका डिज़ाइन Realme 12 Pro 5G और 12 Pro Plus 5G से मिलता जुलता है । इसके पीछे का हिस्सा लेदर फिनिश का है । पीछे के पैनल में गोल आकर का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट साइड पंच होल स्टाइल का है । फ्रंट पैनल में 6.75 इंच का Full HD + Amoled डिस्प्ले दिया गया है ।

Realme 12 Plus 5G Specifications

अगर फीचर्स की बात करें, तो Realme 12 Plus 5G में Sony OIS कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 20 हजार रुपये से कम कीमत वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Sony OIS कैमरा दिया गया है। फोन में सुपीरियर एचडीआर और नाइटस्केप सपोर्ट मिलेगा। Realme 12 Plus 5G फ़ोन  2x इन सेंसर जूम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन लग्जरी वॉच डिजाइन में आएगा। फोन के बैक में प्रीमिय वीगन लेदर दिया गया है।

वही प्रोसेसर की बात करें, तो फ़ोन में Mediatek 7050 5G चिपसेट दी जाएगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में रेन वाटर स्मार्ट टच और इन डिस्प्ले सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले की क्वॉलिटी की बात करें, तो फोन में एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 5000mAh बैटरी के साथ आएगी, जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Realme 12 Plus 5G
Specifications
Display
6.67 Inch Amoled
Processor
MediaTek Dimensity 7050 5G Chipset
Android Version
Android 14
Colour 
Pioneer Green,Navigator Beige
Battery
5000mAh
Ram
6GB/8GBLPDDR4X
Storage
256GB
Camera
Sony LYT-600 OIS Camera

  Realme 12 Plus 5G Colours Available

Realme 12 Plus 5G में कस्टमर को दो कलर ऑप्शन मिलेगा । रिपोर्ट के मुताबिक Pioneer green और Navigator Beige दो कलर में उपलब्ध होंगे । 

Realme 12 pLus 5G Storage

कंपनी के मुताबिक Realme 12 Plus 5G में तगड़ी मेमोरी मिलेगी । इस फ़ोन में 8GB रैम और 256GB ROM मिलेगा जो की फ़ोन की स्टोरेज और स्पीड को कई गुना बड़ा देगा । 

Realme 12 Plus 5G camera

Realme 12 Plus 5G में कैमरा जबरदस्त दिया है इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जो सेल्फी के लिया अच्छी पिक्चर क्वालिटी देगा । Realme 12 Plus 5G का प्राइमरी कैमरा 50MP का है जिसमे Sony LYT-600 सेंसर के साथ आता है इसमें वाइड एंजेल कैमरा 8 मेगापिक्सेल और मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।

Realme 12 Plus 5G Battery

बैटरी की बात करे तो Realme 12 Pus 5G में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी जो फ़ोन ज्यादा देर तक चलने में हेल्प करेगी इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो फ़ोन की डिस्प्लै को और स्मूथनेस प्रदान करेगा । इस फ़ोन के साथ 65 Watt का पावरफुल चार्जर मिलेगा जो फ़ोन को कुछ ही मिनट में फ़ास्ट चार्ज कर देगा ।

Realme 12 Plus 5G Launch Date In India

Realme 12 Plus 5G Launch Date In India की बात करे तो 6 मार्च 2024 को मुंबई में फ़ोन लांच किया जाएगा । ऐसी उम्मीद की जा रही है फ़ोन को एक्टर शाहरुख़ खान लांच कर सकते है क्यूंकि Shahrukh Khan Realme 12 Plus 5G के ब्रांड एम्बेसडर है ।

Realme 12 Plus 5G Price In India

फ़ोन की कीमत का अभी कंपनी की तरफ से कुछ नाह बताया गया है अनुमान है स्की कीमत रुपये 20000 के अंदर होगी जो क एक बजट फ़ोन है यह फ़ोन इस केटेगरी में टक्कर देगा ।

Also Read

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India: Specification, Price

Realme Note 50 Launch – दिखने में Iphone दाम सुनोगे तो होश उड़ जायेंगे देखे Feature भी खास

Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India: 50MP और 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now