Realme 12x 5G Launch Date In India: रीयलमी पहली बार सबसे सस्ता 5G फ़ोन लांच करने जा रहा है . Realme एक ऐसा ब्रांड है जिसके फ़ोन के लोग दीवाने है । Realme का सबसे सस्ता 5G फ़ोन लांच होने जा रहा है जिसका नाम Realme 12x 5G होगा। यह फ़ोन रीयलमी 11x की जगह लेगा जो पिछले साल 2023 का बेस्ट सेलर फोन था । पिछले साल लांच रीयलमी 11X 14,999 कीमत में लांच किया गया था सूत्रों के अनुसार रीयलमी 12x 5G 12000 रूपए कीमत में लांच किया जा सकता है ।
Realme 12 सीरीज का ये अब तक का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है . आज हम आपको Realme 12x 5G Launch Date In India के बारे में बताएँगे यह फ़ोन कब लांच होगा , कीमत क्या होगी और इस फ़ोन में क्या features देखने को मिलेंगे साथ ही Realme 12x 5G की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगे । इस पोस्ट के अंत तक हमारे साथ बने रहिये ।
Realme 12x 5G Launch Date In India
Realme 12x 5G Launch Date In India की बात करे तो 2 अप्रैल 2024 को लांच किया जाएगा । ऐसी उम्मीद की जा रही है यह फ़ोन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लांच किया जाएगा । रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़ोन को e-commerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट से खरीद सकते है ।
Realme 12x 5G Specifications
अगर फीचर्स की बात करें, तो Realme 12x 5G में 6.72 इंच फुल HD+ Display दिया जाएगा जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा । इस बजट में आपको 950 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी . फोन की उम्दा परफॉरमेंस के लिए इसमें 12GB तक Ram सपोर्ट मिलेगा जिसे 24GB तक बढ़ाया जा सकेगा ।
Realme 12x 5G में फ्रंट और रियर में तगड़ा कैमरा सपोर्ट मिलेगा फोन का बैक कैमरा 50MP AI सेटअप दिया जाएगा जो ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ उपलब्ध होगा इसके साथ एक सेकंडरी कैमरा भी दिया जाएगा . फ्रंट कैमरा की बात करे तो सेल्फी और वीडियो कालिंग करने के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा .
फोन का 188 ग्राम है। इसकी थिकनेस 7.69 मिमी है। फोन IP54 वॉटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। फोन में रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया जाएगा। Realme 12X एयर जेस्चर को भी सपोर्ट करेगा। फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 स्किन पर भी चलेगा। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में भी Realme 12 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह सर्कुलर रिंग वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ-साथ Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वही प्रोसेसर की बात करें, तो फ़ोन में Mediatek Dimensity 6100+ 5G के साथ आएगा । रीयलमी 12x 5G में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है । इसके अलावा फोन की डिस्प्ले की क्वॉलिटी की बात करें, तो फोन में एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। रीयलमी ने कहा है की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ़ास्ट चार्जिंग वाला फ़ोन होगा । Realme 12x 5G 5000mAh बैटरी बैकअप के साथ मिलेगा और इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme 12x 5G Storage
कंपनी के मुताबिक Realme 12x 5G में तगड़ी मेमोरी मिलेगी । फोन में दमदार रैम और स्टोरेज दिया जाएगा . यह पहला सस्ता फोन होगा जिसमे प्रीमियम फोन की तरह फीचर्स मिलेंगे . इस फ़ोन में 12GB रैम मिलेगा जिसे बढ़ाकर 24GB तक कर सकते है . इससे फोन की स्पीड कई गुना बड़ जायेगी । हालाँकि कंपनी ने स्टोरेज इस फोन में कितना होगा अभी कोई जानकारी दी है ।
Realme 12x 5G camera
Realme 12x 5G में कैमरा जबरदस्त दिया है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा 8MP का है जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी देगा । Realme 12x 5G का प्राइमरी बैक कैमरा 50MP AI सपोर्ट के साथ मिलेगा जो ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ मिलेगा ।
Realme 12x 5G Battery
बैटरी की बात करे तो Realme 12x 5G में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी जो फ़ोन ज्यादा देर तक चलने में हेल्प करेगी इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो फ़ोन की डिस्प्लै को और स्मूथनेस प्रदान करेगा । इस फ़ोन के साथ 65 Watt का पावरफुल चार्जर मिलेगा जो फ़ोन को कुछ ही मिनट में फ़ास्ट चार्ज कर देगा ।
Realme 12x 5G Price In India
फ़ोन की कीमत का अभी कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है अनुमान है फोन की कीमत 12000 रुपये के अंदर होगी और यह फोन पिछले साल लांच हुए रीयलमी 11X की जगह लेगा ।
ये भी पढ़िए :