Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India: Specification, Price

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India: Realme कंपनी के फ़ोन हमेशा से अपनी कम कीमत, ढेर सारे फीचर्स , बेहतरीन सर्विसेज के लिए जाने जाते है . Realme narzo सीरीज के जितने भी फ़ोन आये सभी ने अच्छा परफॉर्म किया है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Realme जल्द ही एक और नया फ़ोन लांच करने वाली है इस फ़ोन का नाम है । Realme Narzo 70 Pro 5G .आज Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India में कब लांच होगा साथ ही क्या फीचर्स इसमें मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी देंगे  इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए ।

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India (Expected)

Realme Narzo 70 Pro 5g भारत में मार्च 2024 को लांच होने की सम्भावना है । Realme का ये फ़ोन Realme Narzo 60 Pro 5G की जगह लेगा हालाँकि कंपनी की तरफ से अभी इस मॉडल को बंद करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है । स्मार्टफोन शौकीनों के लिए इस फ़ोन में धांसू फीचर्स मिलेंगे साथ ही कीमत भी कम रहने के उम्मीद है ।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specs

इस फ़ोन में आपको धांसू फीचर्स मिलेंगे . Realme Narzo 70 Pro 5G में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसमे Sony IMX890 लेंस लगा होगा ये लेंस कम रोशनी में बेहतरीन फोटो देगा जो की फोटोग्राफी करनेवालों के लिए वरदान साबित होगा । इसकी तुलना में Realme Narzo 60 Pro 5G 100MP ऑम्निविज़न सेंसर के साथ आया है इसलिए नया मॉडल में आपको फोरोग्राफी का अच्छा अनुभव मिलेगा । 

Realme Narzo 70 Pro 5G
Specification
Processor
Octa core (2.5 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) MediaTek Dimensity 92
RAM
6 Gb
Display
396 PPI, Super AMOLED
Screen Size
6.65 inches (16.89 cm) 
Camera
50 + 12 + 5 + 2 MP Quad
Front Camera
24 MP
Battery
5100 mAh
Internal memory
128 GB, Non Expandable
Sim
Dual SIM: Nano + Nano
Price
Rs.  22,990 (Expected)
 

Realme Narzo 70 Pro 5G Specs

Realme Narzo 70 Pro 5G Design

Realme Narzo 70 Pro 5G Design

Realme के नए फ़ोन का डिज़ाइन में पीछे की तरफ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ एक फ्लैट डिज़ाइन होगा। गोलाकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। विशेष रूप से, पाठ “OIS” (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को गोलाकार मॉड्यूल के भीतर रखा गया है ।

 

Realme Narzo 70 Pro 5G Price

इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो अनुमानित रुपये 22000 के आसपास रहने की उम्मीद है अभी इस बारे में Realme ने कोई खुलासा नहीं किया है मार्च में जब फ़ोन लांच होगा तभी सही पता चलेगा ।

आगे ये भी पढ़िए:

Realme Note 50 Launch – दिखने में Iphone दाम सुनोगे तो होश उड़ जायेंगे देखे Feature भी खास

Samsung Mobile – सैमसंग ने तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड Xiaomi कंपनी को छोड़ा पीछे

Samsung 5G Phone Launch – गरीबो के बजट में फिट आएगा, मिलेंगे 256GB स्टोरेज ,जल्दी खरीदे

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now