salaar box office collection

Salaar Box Office Collection 19 Day – प्रभास की फिल्म सालार ने रचा इतिहास कर ली इतनी कमाई

Salaar Box Office Collection : हमारे एक और शानदार आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है । आज हम इस आर्टिकल में सालार के 19वे  दिन के Box Office Collection (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) के बारे में बात करने जा रहे है ।

सालार की  भारत में  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा पार हो जाएगा 20 दिन में ।

सुपरहिट फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 देने वाले प्रभास ने 19वे दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाये हुए है । जहा फिल्म को देश भर से लोगो का प्यार मिल रहा है वही वर्ल्डवाइड इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है । यह फिल्म जहा ग़दर 2 और टाइगर 3 का रिकॉर्ड ब्रेक करती देखी जा सकती है तो वही सालार नया रिकॉर्ड 20 दिनों में अपने नाम कर लिया है  जोकि देखने लायक है । सालार ने वर्ल्डवाइड इतिहास रच दिया ग़दर 2 को धुल चटाते हुए 700 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गयी है ।

Salaar Box office Collection 19 Day 

19 वे दिन सालार ने 2.15 करोड़ की कमाई भारत में की है जिसके बाद यह आकड़ा 397 करोड़ हो गया है जो की 400 करोड़ से कुछ ही कम है । वही इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 467.45 करोड़ है और वर्ल्डवाइड 700.03 करोड़ तक पहुँच गया  है । प्रभास सालार से शाहरुख खान की फिल्म डंकी को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे है प्रभास के फैन विदेश में भी खूब है । प्रभास जहा पिछली फिल्म सिया राम से कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे  इस फिल्म से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया और उनका स्टारडम वापस देखने को मिल रहा है ।

Salaar Box Office Collection 19 Day - प्रभास की फिल्म सालार ने रचा इतिहास कर ली इतनी कमाई

सालार पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत 

Day 1: 90.7 crore            

Day 2: 56.35 crore 

Day 3: 62.05 crore

Day 4: 46.3 crore

Day 5: 24.9 crore

Day 6: 15.6 crore

Day 7: 12.1 crore

सात दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आकड़े के बाद कमाई 300 करोड़ हो गयी थी जबकि डंकी का कलेक्शन आधा ही था ।

सालार दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत 

वही दूसरे हफ्ते का फिल्म का कलेक्शन 70 करोड़ तक पहुंचा था तीसरे हफ्ते ये कलेक्शन 20 से 22 करोड़ तक पहुंच जायेगा ऐसी उम्मीद है.

सालार’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन – 176.52 करोड़
दूसरा दिन- 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन-  76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन – 31.62 करोड़
सातवां दिन- 20.78 करोड़
आठवां दिन- 14.21 करोड़
नौवां दिन- 21.45 करोड़
दसवां दिन – 23.09 करोड़
ग्यारहवां दिन- 25.81 करोड़
बारहवां दिन- 12.15 करोड़
तेरहवां दिन – 11.07 करोड़
चौदहवां दिन – 9.28 करोड़
पंद्रहवां दिन- 7.90 करोड़
सोलहवां दिन- 9.78 करोड़
सत्रहवां दिन- 10.14 करोड़
अट्ठारहवां दिन – 6.81 करोड़
उन्नीसवां दिन – 6.05 करोड़
टोटल- 700.37 करोड़

Salaar Star Cast Fees In Crore

प्रभास के साथ इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे है प्रभास ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ चार्ज किये है साथ ही वो फिल्म का 10 प्रतिशत हिस्सा भी ले रहे है  वही फिल्म की एक्ट्रेस श्रुति हसन जो की मुख्य भूमिका में है जो 8 करोड़ रूपए ले रही है । यह फिल्म का 400 करोड़ में बनी है इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है वो भी 50 करोड़ चार्ज कर रहे है । प्रशांत नील इससे पहले KGF  फिल्म  डायरेक्ट कर चुके है ।

आगे यह देखना दिलचस्प होगा फिल्म कहा तक यह आकड़े तक पहुंच पाती  है ।

ऐसे ही और आर्टिकल पड़ने के लिए हमसे जुड़े रहे TaazaTweet.com पर ।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now