Samsung Galaxy Book 4 Launch Date In India: कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग अपने मोबाइल और लैपटॉप जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है । सैमसंग के लैपटॉप अपने फीचर्स और किफायती दाम के लिए खूब पसंद किये जाते है । अगर आप एप्पल का मैक बुक लेने की सोच रहे है तो रुक जाईये सैमसंग ने अपना नया सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 लांच कर दिया है । आज Samsung Galaxy Book 4 Launch Date In India के बारे में इस पोस्ट में सारी जानकारी उपलब्ध कराएँगे ।
Samsung Galaxy Book 4 Launch Date In India
साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के प्रोडक्ट दुनिया भर में मशहूर है । सैमसंग अपने कस्टमर के लिए मोबाइल , कंस्यूमर प्रोडक्ट और लैपटॉप की कई केटेगरी में अलग अलग प्रोडक्ट लांच करती है । सैमसंग अपने प्रोडक्ट की रेंज लगातार बड़ा रही है । Samsung ने अपने फैंस के लिए लैपटॉप की सीरीज को बढ़ाते हुए Samsung Galaxy Book 4 लांच कर दिया है ।
बता दे ये मॉडल गैलेक्सी बुक 4 प्रो , गैलेक्सी बुक 4 360 और गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 लाइनअप में लांच किया गया है । हालाँकि इससे पहले ले लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 की तुलना में ज्यादा महंगे थे । Samsung Galaxy Book 4 Launch Date In India की बात करे तो यी 22 मार्च 2024 को लांच हो चूका है ।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 चुनिंदा रिटेल स्टोर , लीडिंग ऑनलाइन स्टोर और सैमसंग की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है ।
Samsung Galaxy Book 4 Specifications
सैमसंग का नया लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 ढेर सारे AI फीचर्स के साथ लांच किया गया है । सैमसंग का यह लैपटॉप सस्ता और किफायती है । कंपनी के अनुसार इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ कंस्यूमर को मेटल बॉडी उपलब्ध कराई गयी है । गैलेक्सी बुक 4 में स्क्रीन साइज 15.6 इंच की Full-HD डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराई गयी है ।
लैपटॉप में हैवी टास्क को आसानी से करने के लिए इसमें कंपनी ने इंटेल कोर 7 प्रोसेसर उपलब्ध कराया है । इसमें इंटेल का ग्राफ़िक्स कार्ड भी दिया गया है । सैमसंग ने इसमें तगड़ी 8GB की रैम और 512GB NVme SSD स्टोरेज उपलब्ध कराई है । इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है साथ ही यह लैपटॉप Window 11 Home प्री-इनस्टॉल के साथ मिलेगा ।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 में AI फीचर्स वाला Photo-Remaster टूल दिया है । इस टूल की मदद से यूजर्स लो क़्वालिटी फोटो फीचर्स को हाई क़्वालिटी में फोटो में बदल सकते है । इतना ही अगर फोटो में आपको कोई अनवांटेड चीज या फिर शेड या लाइट नजर आती है तो आप इसे भी हटा सकते हैं।
Samsung कंपनी ने गैलेक्सी बुक 4 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, RJ45 लैन पोर्ट का भी सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमास का फीचर भी मिलता है। इस लैपटॉप में आप सैमसंग के फोन को वेब कैम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Galaxy book 4 में 54Wh की बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिये 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।
Samsung Galaxy Book 4 Colours
Galaxy Book 4 को सैमसंग ने ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है ।
Samsung Galaxy Book 4 Price In India
अगर आप Samsung Galaxy Book 4 खरीदना चाहते है तो आपको लीडिंग ऑनलाइन स्टोर , सैमसंग वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा । Samsung Galaxy Book 4 Price In India की बात करे तो कंपनी ने इंटेल कोर 5 सीपीयू और 8GB रैम ऑप्शन की कीमत 70,990 रुपये है जबकि इसी प्रोसेसर के साथ 16GB वैरियंट की कीमत 75,990 रुपये सैमसंग वेबसाइट पर लिस्टेड है ।
गैलेक्सी बुक 4 का इंटेल कोर 7 वैरिएंट केवल 16GB रैम के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 85,990 रुपये है । लॉन्च के साथ ही कंपनी इसमें शानदार ऑफर भी दे रही है। अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। आप इसे 24 महीने की नो कास्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़िए: Poco X6 Neo 5g Launch Date In India: 108MP कैमरा 128GB स्टोरेज चेक करे पूरी Specifications, Price