Sikandar Raza create T20 record

37 के बल्लेबाज ने T20 Cricket में रच डाला इतिहास Rohit और Virat भी नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड

सिकंदर रजा बायोग्राफी (Sikandar Raza Biography )

24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान में जन्मे जिम्बाब्वे के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सिकंदर रज़ा बट का जन्म हुआ। वह एक ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने मई 2013 में जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

सियालकोट में जन्मे रजा और उनका परिवार 2002 में जिम्बाब्वे चले गए। वह जल्द ही घरेलू प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन गए और जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। एकमात्र समस्या नागरिकता के मुद्दे थे, जो 2011 में प्रदान किए गए थे।

टी 20 में रचा इतिहास निकल गए सबसे आगे (Sikandar Raza T20 World Record )

दोस्तों T20 फटाफट क्रिकेट के रूप में खेला जाता है और यह युवाओ का खेल भी माना जाता है । T20 में जब कभी हम बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बात करते है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, जैसे बड़े क्रिकेटर का नाम सबसे पहले आता है । इन सभी दिग्गज बल्लेबाजो ने बहुत से रिकॉर्ड बनाये है लेकिन आज ये सब पीछे रह गए एक रिकॉर्ड से जो 37 साल के एक बेहतरीन बल्लेबाज ने बना डाला और सभी मानयताओं को पीछे छोड़ दिया जिसमे कहा जाता है ये युवाओ का क्रिकेट है ।

हम बात कर रहे है 37 साल के ज़िम्बावे के कप्तान सिकंदर रज़ा की जिसने T20 में इतिहास रच दिया उन्होंने T20 क्रिकेट में लगातार 5 फिफ्टी बनाकर विश्व रिकॉर्ड (world record)  बनाया ।

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए. मेजबान श्रीलंका ने इस मुकाबले को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीता. श्रीलंका और जिम्बाब्वे का यह मुकाबला कितना रोमांचक रहा होगा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में 14 रन और आखिरी दो गेंद पर 6 रन बनाकर मैच जीता.

Sikandar Raza create T20 record

सिकंदर रजा की फिफ्टी 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ

खास बात यह कि सिकंदर रजा की लगातार 5 फिफ्टी 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ आई हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी लगाने से पहले क्रमश: आयरलैंड, केन्या, नाइजीरिया और रवांडा के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. रवांडा से पहले उन्होंने युगांडा के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें वे 2 रन से फिफ्टी चूक गए थे.

मैक्कुलम और क्रिस गेल क्रम में दूसरे नंबर पर है 

लगातार फिफ्टी लगाने के इस रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स 4-4 फिफ्टी लगाकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इन तीनों के अलावा नामीबिया के क्रेग विलियम्स, कनाडा के आर. पठान और फ्रांस के गुस्ताव मैक्कॉन भी लगातार 4 पारियों में फिफ्टी जमा चुके हैं.

Sikandar Raza create T20 record

विराट कोहली  3 बार लगा चुके लगातार 3 फिफ्टी

टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक लगातार फिफ्टी लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर के नाम है. इन सभी ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई हैं. हालांकि, विराट कोहली इस मामले में थोड़ा आगे कहे जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने तीन बार लगातार 3 फिफ्टी जमाने का कारनामा किया है. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव दो-दो बार ऐसा कर चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now