Surya Gochar 2024: ग्रहो का राशि परिवर्तन से व्यक्ति को शुभ और अशुभ फल प्रदान करते है । हमारी कुंडली में नौ ग्रह विद्यमान है और ये एक राशि से दूसरी राशि परिवर्तन करते रहते है । इस बार सूर्य का गोचर कन्या और धनु राशि में होने जा रहा है । आईए जानते है अन्य राशियों पर इस ग्रह परिवर्तन का क्या असर पड़ेगा ।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर माह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. बता दें कि अप्रैल में सूर्य का गोचर कई राशि वालों के लिए लकी रहना वाला है. जानें कौन-सी हैं ये लकी राशियां.
Surya Gochar 2024 अप्रैल से शुरू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है और सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करता है. सूर्य हर माह अपना स्थान परिवर्तन कर सभी राशि वालों को प्रभावित करता है. वर्तमान में सूर्य मीन राशि में स्तिथ हैं और 13 अप्रैल को मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान कुछ राशि वालों को शुभ लाभ तो कुछ को अशुभ फलों की प्राप्ति होगी. लेकिन आज हम जानेंगे सूर्य गोचर के दौरान किन राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होने वाली है.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल में सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इन राशि वालों पर सूर्य की पूर्ण दृष्टि पड़ने वाली है. इससे मेष राशि वालों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. साथ ही, ये राशि वाले धन-धान्य से भरपूर रहेंगे. सोचे हुए कार्य पूरे होंगे. साथ ही, सहयोग प्राप्त होगा. धनलाभ के भी प्रबल योग बन रहे हैं. आय के नए स्तोत्र बनेंगे और व्यापारियों के लिए भी ये समय खूब फलदायी है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए भी सूर्य का गोचर खूब शुभ रहने वाला है. इस दौरान मिथुन राशि के जातकों के अधूरे कार्य पूरे हो जाएंगे. नई सोच उत्पन्न होगी. परिवार के सदस्यों में तालमेल बना रहेगा. कोई कार्य करने की योजना बना सकते हैं और उसमें सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा लोगों को भी सफलता हासिल होगी. जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें नौकरी के योग बन रहे हैं. धन लाभ के स्तोत्र बनेंगे. किस्मत का साथ मिलेगा और हर कार्य में सफलता हासिल करेंगे.
कन्या राशि
बता दें कि कन्या राशि वालों के लिए भी ये समय शानदार रहने वाला है. कन्या राशि वालों के लिए ये समय किस्मत बदलने वाला होता है. भाग्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं. इस समय जबरदस्त लाभ होगा. आय के नए साधन बनेंगे. धन लाभ के योग बन रहे है और इस समय जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल करेंगे.
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि वालों को राजनीति में ऊंचा स्थान मिलेगा. इस दौरान मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों की बुद्धि तेजी होगी. अगर कोई नया व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी. युवा वर्ग अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उसमें प्रमोशन के योग बन रहे हैं और कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
ये भी पढ़िए : Mesh Rashi Budh Gochar 2024: मेष राशि में बुध का प्रवेश, जानिए इस गोचर का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव?