Tata IPL 2024 Match Live Streaming

Tata IPL 2024 Match Live Streaming: बिना पैसे के मोबाइल पर कैसे देखे लाइव आईपीएल मैच फ्री

Tata IPL 2024 Match Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां संस्करण (Tata IPL2024) 22 मार्च 2024 से शुरू होने जा रहा है । आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत 2007 में हुई थी तब से इसकी दीवानगी क्रिकेट प्रेमियों के बीच सबसे ज्यादा है .IPL का आयोजन BCCI करवाती है और देश और विदेश में देखे जानेवाला सबसे बड़ी लीग है । आज हम आपको बताएँगे कैसे आप घर बैठे Tata  IPL 2024 Match Live Streaming का आनंद उठा सकते है ।

Tata IPL 2024 Match कब, कहा होगा ?

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन 22 मार्च से चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जाएगा । आईपीएल 2024 का पहला मैच Rituraj Gaiwad की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और Faf Du Plesis की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे के बीच होगा . लोक सभा चुनाव 2024 की वजह से आईपीएल 2024 के शुरूआती दो सप्ताह के  कार्यक्रम आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बनाया था . पहले दो सप्ताह के मुकाबले 22 मार्च से 7 अप्रैल 2024 के बीच खेले जाएंगे । इस बार IPL में कुल 10 टीमे भाग ले रही है । इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे । आईपीएल मुकाबले कुल 10 शहरो में खेले जाएंगे । 

टीम पहले दौर में अधिकतम पांच और कम से कम तीन मैच खेलेगी . चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद दूसरे चरण के आईपीएल मैचों के तारीख के कार्यक्रम का एलान किया जाएगा . ऐसा हो सकता है दूसरे दौर का मैच देश के बाहर खेला जाए । बीसीसीआई प्लान बी के कार्यक्रम पर काम कर रही है ।

Tata IPL 2024 Match Live Streaming Free (Mobile & TV)

भारत में Tata IPL 2024 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट अगर आपको देखना है तो आप Stars Network Channels और JioCinema पर Live Telecast देख सकते है । आईए जानते है आप फ्री में आईपीएल 2024 के मैच कैसे देख सकते है ।

Tata IPL 2024 Live Streaming JioCinema पर कैसे देखे ?  

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच आप लाइव स्ट्रीमिंग जिओसिनेमा (JioCinema) के Mobile App पर देख सकते है . मैच को फ्री में देखने के लिए आपको JioCinema अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा । आईपीएल 2024 का लाइव टेलीकास्ट इसी ऐप पर हो रहा है । जिओसिनेमा सिनेमा ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीच दिए गए तरीके फॉलो कर सकते है  । JioCinema पर आप 4K क़्वालिटी में मैच का लुत्फ़ उठा सकते है ।

 JioCinema App कैसे डाउनलोड करें ?

आईपीएल 2024 मैच जिओसिनेमा फ्री में दिखा रहा है अपने स्मार्टफोन में जिओसिनेमा डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है ।

Step.1: Tata IPL 2024 मैच देखने के लिए आपको Jiocinema App को Android और IOS  के लिए फ्री में डाउनलोड कर सकते है । डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store या फिर Apple Play Store पर जाना होगा ।

 Step.2: एंड्राइड मोबाइल में JioCinema डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाए फिर जिओ सिनेमा सर्च करे आपको jio cinema दिखेगा ।

Step.3: इसके बाद JioCinema को डाउनलोड कर ले ।

Step.4: JioCinema ऐप को Open करें रजिस्टर्ड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले OTP आने के बाद Verify करना होगा । इस तरीके से आप एंड्राइड स्मार्टफोन में JioCinema Install कर सकते है । इसके बाद आईपीएल के मैच फ्री में देख पाएंगे ।

IOS के लिए आपको एप्पल के “App Store” पर जाना होगा । वहां से डाउनलोड करके IPL 2024 के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं ।

Tata IPL 2024 Match टीवी में फ्री किस चैनल पर देखें (IPL 2024 TV Telecast)

Tata IPL 2024 का प्रसारण अधिकार Star Sports Network के पास है इसका मतलब है आप स्टार नेटवर्क के विभिन्न चैनल पर SD और HD में मैच देख सकते है । अगर आपने अभी तक स्टार नेटवर्क चैनल का Cricket Pack नहीं लिया है तो अभी ले लीजिये । जिसके माधयम से आप टीवी पर IPL 2024 का मैच देख सकते है .  

Also see: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज

Tata IPL 2024 Match कितने भाषा में Live Streaming देख सकते है?

JioCinema पर IPL 2024 का प्रसारण इंग्लिश ,हिंदी ,मराठी ,बंगाली ,भोजपुरी ,गुजरती, कन्नड़ , मलयालम,ओड़िया , पंजाबी ,तमिल,भोजपुरी और तेलुगु भाषा होगा ।  

IPL 2024 Match कितने बजे खेले जाएंगे ( IPL 2024 Match Timing )

आईपीएल 2024 में होने वाले सभी मुकाबलों का टाइमिंग कुछ इस प्रकार होगा दोपहर 03.30PM IST और शाम 7.30M IST . यह टाइमिंग मैच पर निर्भर होगा अगर एक मैच होगा तो  शाम का Time होगा और अगर दो मैच हुए तो दोपहर और शाम के टाइम में होंगे ।

IPL 2024 Match ये टीम लेंगी हिस्सा 

IPL 2024 में कुल 10 टीम हिस्सा लेंगी । सभी प्लेयर्स के नाम और टीम का नाम आप निचे दिए गए लिस्ट में चेक करे

IPL 2024 Team List
Team Captain 
Chennai Super Kings (CSK)
Ruturaj Gaikwad
Royal Challengers (RCB)
Faf Du Plessis
Mumbai Indians (MI)
Hardik Pandya
Delhi Capitals (DC)
Rishabh Pant
Lucknow Super Giants (LSG)
KL Rahul 
Gujarat Titans (GT)
Shubman Gill
Kolkata Knight Riders (KKR)
Shreyas Iyer 
SunRisers Hyderabad (SRH)
Pat Cummins
Rajasthan Royals (RR)
Sanju Samson
Punjab Kings (PBK)
Shikhar Dhawan

Also see: IPL History में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now