Tata Motors Demerger

Tata Motors Demerger: दो भाग में बट गयी कंपनी शेयर धारको को होगा बड़ा लाभ देखे क्या

Tata Motors Demerger: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स दो भागो में बात जायेगी । दरसल देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group ) जल्द ही एक नयी कंपनी बनाने का एलान कर दिया है जल्द ही टाटा ग्रुप दो हिस्सों में बट जायेगी । Tata Motors Demerger किया जायेगा जिसके तहत पैसेन्जर व्हीकल्स  और कमर्शियल व्हीकल्स का कारोबार अलग अलग हो जाएगा । टाटा ग्रुप कंपनी अलग होने के बाद शेयर मार्केट में दो कंपनी लिस्ट होगी ।

What does Demerger mean?

डिमर्जर एक कॉर्पोरेट पुनर्गठन रणनीति है जहां एक कंपनी अपनी व्यावसायिक इकाइयों को अलग-अलग संस्थाओं में विभाजित करने का निर्णय लेती है। यह प्रक्रिया आमतौर पर अधिक केंद्रित और विशिष्ट इकाइयाँ बनाने के लिए की जाती है, जिनमें से प्रत्येक व्यवसाय की एक विशिष्ट पंक्ति पर ध्यान केंद्रित करती है। डीमर्जर अक्सर तब किया जाता है जब कोई कंपनी अपने परिचालन को सुव्यवस्थित करना चाहती है, शेयरधारक मूल्य को अनलॉक करना चाहती है, या बाजार में खुद को रणनीतिक रूप से पुनर्स्थापित करना चाहती है।

Tata Motors Passenger & Commercial Vehicle Split

टाटा मोटर्स की तरफ स शेयर की गई जानकारी के मुताबिक टाटा अपने मोटर्स कारोबार को दो अलग अलग लिस्टेड कंपनी में विभाजित करेगी । एक यूनिट में कमर्शियल वाहन  (Commercial Vehicle ) और उससे सम्बंधित इन्वेस्टमेंट होंगे और दूसरी यूनिट में पर्सनल वाहन (Personal Vehicle ) , इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) और उससे सम्बंधित निवेश शामिल होंगे . 

साल 2021 के बाद से ही यह सभी कारोबार अलग-अलग सीईओ के निगरानी में स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि इस डिमर्जर से कस्टमर्स तो बेहतर सर्विसेज के साथ कर्मचारियों के लिए विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी और शेयरधारकों के लिए भी वैल्यू बढ़ेगी.

Tata Motors Shareholders

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बात टाटा मोटर्स लिमिटेड  (Tata Motors Limited ) के सभी शरधारको के पास दोनों लिस्टेड कंपनी की हिस्सेदारी बानी रहेगी । बीते कुछ वर्षो में  टाटा की पैसेंजर व्हीकल , कमर्शियल व्हीकल और रेंज रोवर , लैंड रोवर ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।

Morgan Stanley Support Demerger  

टाटा मोटर्स के डीमर्जर को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) का समर्थन मिला है. Morgan Stanley  टाटा मोटर्स के लिए ओवरवेट कॉल की है. ब्रोकरेज फर्म ने टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी उछाल का अनुमान जताया है. टाटा मोटर्स ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह अपने कमर्शियल वेहिकल और पैसेंजर वेहिकल बिजनेस को दो अलग कंपनियों के तहत चलाएगी ।

Tata Motors Share Price

मंगलवार दोपहर को ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर मॉर्गन स्टेनली के अनुमान से भी ज्यादा 1029.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसमें पिछले सत्र के मुकाबले लगभग 4.34 फीसदी का उछाल आया है. मॉर्गन स्टेनली को लगता है कि कंपनी की ब्रिटिश सहयोगी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar and Land Rover) और घरेलू पैसेंजर वेहिकल बिजनेस भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अच्छा कारोबार करेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now