Site icon Taaza Tweet

Top Selling Electric Cars In India 2024: इस कंपनी की EV कार बिक रही है सबसे ज्यादा

Top Selling Electric Cars In India 2024

Top Selling Electric Cars In India 2024: भारत में इलेक्ट्रिक कार बिक्री तेजी से बढ़ रही है । पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार प्रदुषण रहित और किफायती होती है । 2023 के मुकाबले 2024 में कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार को अच्छी सेल की  है । भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी उपलब्ध कराती है साथ ही टैक्स छूट भी मिलती है । ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की वजह से अछि ग्रोथ हो रही है । कार बाजार में कुछ ऐसी elctric cars है जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है । आज इस पोस्ट में हम आपको Top Selling Electric Cars In India 2024 की पूरी लिस्ट के बारे में बताएँगे साथ ही फीचर्स के बारे में बात करेंगे ।

फेडेरशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान किस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार ने सबसे ज्यादा बिक्री की है आईए जानते है ।

Top Selling Electric Cars In India 2024

फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) ने 2024 फरवरी के आकड़े शेयर किया है जिसमे Top Selling Cars In India 2024 की पूरी लिस्ट उपलब्ध कराई जाती है आईए जानते वह कौन सी इलेक्ट्रिक कार ने जिसने 2024 में बाजी मारी ।

FADA Report Top Selling Elctric Cars In India 2024

Fada के रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फरवरी 2024 के दौरान कुल 7231 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह बढ़ोतरी 51.72 फीसदी की है। लेकिन मंथली बेसिस पर बीते महीने में 11.43 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। जबकि फरवरी 2023 में देशभर में 4786 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह संख्‍या 8164 यूनिट्स थी ।

Tata Motors EV

टाटा मोटर्स की EV सबसे ज्यादा बेचीं गयी है रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2024 के दौरान सबसे ज्‍यादा टाटा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 4941 यूनिट्स की बिक्री की गई। अगर ईयर ऑन ईयर बेसिस की बात करे कंपनी ने 25.89 फीसदी की ग्रोथ को हासिल किया। लेकिन जनवरी के मुकाबले में 11.63 फीसदी कम बिक्री हुई। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार्स है जैसे टियागो, पंच, नेक्‍सन, टिगोर शामिल हैं।

MG Motors EV

ब्रिटिश कार निर्माता MG Motors की ओर से भी भारत के बाजार में Comet और ZS EV का अच्छा प्रदर्शन कर रही है । फरवरी महीने में  कंपनी ने कुल 1053 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की । एमजी मोटर्स टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही।  कंपनी ने 190.88 फीसदी की बढ़त हासिल की है। पिछले साल 2023 फरवरी महीने में एमजी मोटर्स ने 362 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

Also Read: BYD Seal Launch Date In India – Design, Features , Engine, Price

Mahindra Motors

महिंद्रा की Xuv400 भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार लांच की गई है। महिंद्रा कंपनी की Xuv400 की फरवरी 2024 के दौरान 622 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल 2023 फरवरी महीने में Xuv400 एसयूवी की 741 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

BYD

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने भी फरवरी 2024 के दौरान भारतीय बाजार में 143 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी महीने में 150 यूनिट्स की बिक्री की थी। BYD ने हाल में ही इलेक्ट्रिक सेडान कार Seal को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। BYD की Seal सिंगल चार्ज में 650KM की रेंज देती है जो की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है । 

BMW Motors

जर्मनी की लग्‍जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW EV ने भी फरवरी 2024 में 127 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी की बिक्री की है। कंपनी ने इससे पहले जनवरी में 146 और फरवरी 2023 में 59 यूनिट्स की बिक्री की थी।

EV Cars Brand Name
Sales 2023
Sales 2024
Tata Motors EV
3705
4941
MG Motors EV
362
1053
BYD
150
143
Mahindra Motors
741
622
BMW
146
127

Others Electric Cars Makers Sales Report

Fada की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai ने 118, PCA ऑटोमोबाइल ने 79, Volvo ने 43, Mercedes ने 42, KIA ने 21, Audi ने 20 और अन्‍य कंपनियों ने 22 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री फरवरी 2024 में की है।

 

 

 

Exit mobile version