Toyota Taisor Launch Date In India

Toyota Taisor Launch Date In India: Nexon और Venue को टक्कर देगी ये कॉम्पैक्ट SUV, देखे फीचर्स list

Toyota Taisor Launch Date In India: टोयोटा की SUV भारत में बहुत पसंद की जाती है । टोयोटा जल्द ही एक नई 4-मीटर SUV भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है जिसे ग्राहक को लम्बे समय से इंतजार था । यह SUV  मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स के प्लेटफार्म पर बनी है और इस गाड़ी का नाम है Toyota तैसोर है । आज इस पोस्ट में Toyota Taisor Launch Date In India  की जानकारी उपलब्ध कराएँगे ।

Toyota Taisor Launch Date In India

टोयोटा इंडियन मार्किट में 3 अप्रैल को अपनी नई एसयूवी Toyota Urban Cruiser Taisor लांच करने जा रही है . यह एसयूवी मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स के तर्ज पर बनी है । ये कार फ्रॉन्क्स का अपडेटेड मॉडल होने वाला है । मारुती की फ्रॉन्क्स पहले से ही बलेनो बेस्ड मॉडल पर बनी है । टोयोटा इसमें तकनिकी और डिज़ाइन में कुछ बदलाव के साथ बाजार में उतारेगी । इससे पहले मारुति की  ब्रेजा को अर्बन क्रूजर, मारुति अर्टिगा को टोयोटा रूमियन और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को मारुति सुजुकी इनविक्टो के रूप में पेश किया जा चुका है।

Toyota Taisor Design

अगर Toyota Taisor के डिज़ाइन की बात करे तो ये मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स के प्लेटफार्म पर बनाई गई है हलाकि इसमें कुछ बदलाव किये गए है पर दिखने में ये फ्रॉन्क्स के जैसी ही दिखती है । यह हम कह सकते है मारुती सुजुकी की फ्रॉन्क्स को टोयोटा एक नया चोला पहनाकर भारतीय बाजार में उतारने जा रही है ।

Toyota Taisor Specifications

टोयोटा Taisor के लुक और फीचर्स की बात करें तो फ्रॉन्क्स के तुलना में इसके फ्रंट ग्रिल , फ्रंट बम्पर और रियर बम्पर में कुछ बदलाव किये गए है । Taisor में नए तरह के एलाय व्हील्स देखने को मिल सकते है । टोयोटा में मारुती की तरह sheet metal का प्रयोग किया जा रहा है । कार में सॉफ्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया जा सकता है । 

इसमें मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स से अलग डैशबोर्ड , अपहॉल्स्ट्री पर नए इंसर्ट, 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, वॉयस असिस्ट, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 Toyota Taisor Engine

टोयोटा की इस कार में इंजन और पावर की बात करे तो 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा । वही फ्रॉन्क्स में 1.0 टर्बो इंजन दिया गया है । मारुती के अधिकतर ग्राहक इंजन की वजह से फ्रॉन्क्स को छोड़कर टोयोटा Taisor को खरीद सकते है । टोयोटा लाइनअप की ये पहली टर्बो पेट्रोल इंजन कार हो सकती है । टोयोटा के इस एसयूवी के डीजल और हाइब्रिड मॉडल भी आनेवाले है । फ्रॉन्क्स में CNG पॉवरट्रेन का ऑप्शन है ।

Toyota Taisor Power

पावर की बात करे तो टोयोटा Taisor 90 बीएचपी का पावर और 113 न्यूटन मीटर टार्क के साथ ही 100 बीएचपी पावर और 147 न्यूटन मीटर टार्क जेनरेट कर सकेगा । टेसर को दोनों मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा ।

Toyota Taisor Price In India

रिपोर्ट के मुताबिक टोयोटा टेसर की कीमत का अभी कंपनी की तरफ से  खुलासा नहीं हुआ है । बताया जा रहा है एसयूवी की कीमत 7 लाख रूपए से 14 लाख रूपए प्राइस रेंज के बीच में हो सकती है ।

Toyota Taisor Compettion Cars

टोयोटा टेसर का मुक़ाबला मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स , टाटा की नेक्सॉन , हुंडई वेन्यू  और  महिंद्रा XUV 300 जैसी गाड़ियों से है जो इसे कड़ी टक्कर देंगी । टोयोटा सब 4 मीटर एसयूवी के साथ मार्केट में वापसी करने के लिए आ रही है । 3 अप्रैल 2024 को टेसर लांच की जायेगी ।

 

ये भी पढ़िए :

Top Selling Electric Cars In India 2024: इस कंपनी की EV कार बिक रही है सबसे ज्यादा

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India: Design, Features, Engine, Price जाने पूरी Details

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now