Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India

Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India: 50MP और 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन होगा लांच

 Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India: वीवो (vivo) एक चीनी मोबाइल फोन निर्माता है, जिसने अपने स्मार्टफोन्स के साथ भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना ली है। Vivo के फ़ोन अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है । वीवो दो नए फ़ोन शीघ्र ही लांच करने वाला आज हम आपको  Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India  के बारे में बताएँगे साथ ही इसमें क्या फीचर मिलनेवाले है ये भी जानकारी आपको देंगे ।

Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India (Expected)

Vivo V30 Pro 5G Launch Date In India

Vivo V30 सीरीज के दो नए फ़ोन लांच किये जाएंगे Vivo V30 और Vivo V30 Pro 5G . Vivo V30 Pro Launch Date In India की बात करे तो 7 मार्च 2024 तक मार्केट में बिक्री के लिए आएंगे । दोनों ही फ़ोन ऑनलाइन e-commerce प्लेटफार्म Flipkart में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे साथ ही वीवो की official site से भी ख़रीदे जा सकेंगे ।

Vivo V30 Pro 5G Colours Available

वीवो के दोनों फ़ोन में कस्टमर को कलर चॉइस मिलेगी । रिपोर्ट के मुताबिक  Vivo V30 Pro 5G  में तीन Colours मिलेंगे Andaman Blue, Peacock Green, and Classic Black.

  Vivo V30 Pro 5G Specifications

वीवो के फ़ोन अपनी अच्छी कैमरा क्वालिटी ,लम्बी बैटरी लाइफ और उम्दा डिस्प्ले के लिए जाने जाते है ठीक उसी प्रकार Vivo V30 Pro में भी दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे । Vivo V30 Pro 5G में 6.78 इंच का Amoled 3D Curved डिस्प्ले मिलेगा जिसमे सुपरफास्ट 120Hz Refresh rate के साथ आएगा ये फ़ोन चलाने में सभी को मजा आनेवाला है । इसकी प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z प्रोसेसर लगा हुआ है जो पावरफुल है और मोबाइल को स्मूथ चलने में मदद करेगा ।

Vivo V30 Pro 5G Memory

वीवो में मेमोरी भी शानदार मिलेगी हलाकि आप  external memory को बड़ा नहीं सकते इसमें Internal memory 128Gb की मिलेगी और ये non expandable  मेमोरी के साथ उपलब्ध होगा । इसमें 8Gb का रैम मिलेगा जो फ़ोन को फ़ास्ट चलाएगा फ़ास्ट RAM से फ़ोन अटकने की प्रॉब्लम ख़त्म होगी । इंटरनेट भी स्मूथ रन होगा । 

Vivo V30 Pro 5G Camera

Vivo V30 Pro 5G Camera

वीवो V30 सीरीज का कैमरा जबरदस्त दिया है Vivo V30 Pro 5G में 50MP + 50MP + 2MP का रियर कैमरा दिया गया है जो फोटो और वीडियो में चारचांद लगा देगा साथ ही इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा भी है सेल्फी लेने वालो के लिए HD क्वालिटी की फोटो देगा ।

Vivo V30 Pro 5G Battery

वीवो का फ़ोन दमदार बैटरी के लिए लोकप्रिय है । Vivo V30 Pro 5G Battery के बारे बताये तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जो इसे लम्बे समय तक चलाने में उपयोगी होगी । इसमें  Type-C USB चार्ज सपोर्ट मिलेगा फ़ास्ट चार्जिंग से फ़ोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा ।

Vivo V30 Pro 5G Price In India (Expected Price)

वीवो के स्मार्टफोन अपनी काम कीमत की वजह से ज्यादा बिकते है । Vivo V30 Pro 5G की कीमत भी कॉम्पिटिटिव राखी गयी है । फीचर्स को देखते हुए Vivo V30 Pro 5G की कीमत 42,990 रहने की उम्मीद है । जिस दिन फ़ोन लांच होगा असल कीमत उस दिन पता चलेगी ।

 

ये भी पढ़िए …

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India: Specification, Price

 

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now