आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है आज हम आपको बताएंगे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से खेलने वाले विराट कोहली ने कुल 237 मैच में 7263 रन बनाए हैं। उन्होंने 229 इनिंग्स खेली है, जिसमें 34 बार वह नॉटआउट रहे हैं 

किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलने वाले शिखर धवन ने कुल 217 मैच में 6617 रन बनाए हैं। वह इन अंकों के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इसके साथ ही उनका औसतन रन रेट 35.38 है 

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले David Warner ने कुल 176 मैच खेले हैं और कुल 6397 रन बनाए हैं। वह 176 इनिंग्स में 22 बार नॉटआउट रहे हैं 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाली सूची में टॉप 4 में हैं। उन्होंने  237 मैच में 6211 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह 238 इंनिंग्स में 28 बार नॉटआउट हुए हैं 

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले सुरेश रैन ने आईपीएल के 205 मैच में 5528 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह 200 इनिंग्स में कुल 30 बार नॉटआउट रहे हैं। 

Thanks for watching

Next: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज