Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहनी सीएनजी बाइक है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल का ऑप्शन दिया गया है .
ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में 330 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी
बजाज ने फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है
इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं
इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है
बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं
CNG टैंक को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है. इसमें हरा रंग सीएनजी को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है.
इस बाइक में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है.
इसमें कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है
आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है
20000 रूपए के नीचे बेस्ट कैमरा 5G फ़ोन
Read next story