9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है अगर आप खूब पैसा कमाना चाहते हैं तो ये 9 उपाय जरूर करें
नवरात्रि के नौ दिन हनुमानजी को पान का बीड़ा अर्पित करें
नौ दिन अगर अखंड दीप नहीं जल पा रहे हैं तो सुबह और शाम घी या तेल का दीपक 4 लौंग डालकर जरूर जलाएं
लाल चुनरी में पांच प्रकार के मेवे रखकर माता रानी को अर्पित करें
देवी मां को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर समर्पित करें
माता रानी को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगायें
मखाने के साथ सिक्के मिलाकार देवी को अर्पित करे फिर उसे गरीबो में बांट दे
नवरात्रि के दौरन सोने या चांदी की कोई शुभ सामग्री ख़रीदे फिर उसे देवी के चरणो अर्पित करे
Next:जगन्नाथ पुरी मंदिर के 5 रहस्य आजतक है अनसुलझे