महादेव को देवों के देव कहा जाता है क्योंकि वे बहुत ही सरल स्वाभाव के होते है. 

भगवान शिव को पांच फूल सबसे प्रिय है जिससे शिव जल्दी प्रसन्न होते है

ऐसे में आइए जानते हैं भगवान शिव को प्रिय पंच पुष्प कौन से हैं। 

शिवजी को कनेर का फूल बहुत प्रिय है सोमवार या प्रदोष के अलावा कभी भी शिवलिंग पर कनेर के फूल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। 

भगवान शिव को सफेद रंग का आक या मदार बहुत पसंद है। अक्सर शिव पूजन में सफेद आक के फूल का उपयोग किया जाता है 

धतूरे का पुष्प भी भगवान शिव के पंच पुष्पों में से एक है. जहां बाकी पुष्प सोमवार और प्रदोष को चढ़ाना मना है वहीं धतूरे के फूल को इन दिनों में भी चढ़ाया जा सकता है 

पारिजात का पुष्प भगवान शिव को बहुत प्रिय है. कहा जाता है कि यह पुष्प उनके आराध्य देव श्री विष्णु के कृष्ण अवतार खुद स्वर्ग से लेकर आए थे 

कहा जाता है कि शमी का एक पत्ता हजार बेलपत्रों से ज्यादा बड़ा होता है. जिस तरह शमी का पत्ता चढ़ता है उसी तरह शमी का पुष्प भी भगवान शिव को चढ़ाया जाता है. 

जगन्नाथ पुरी मंदिर के 5 रहस्य आजतक है अनसुलझे