धतूरे का पुष्प भी भगवान शिव के पंच पुष्पों में से एक है. जहां बाकी पुष्प सोमवार और प्रदोष को चढ़ाना मना है वहीं धतूरे के फूल को इन दिनों में भी चढ़ाया जा सकता है
कहा जाता है कि शमी का एक पत्ता हजार बेलपत्रों से ज्यादा बड़ा होता है. जिस तरह शमी का पत्ता चढ़ता है उसी तरह शमी का पुष्प भी भगवान शिव को चढ़ाया जाता है.