ज्योतिष शास्त्र में हरी इलायची के टोटके बताए गए हैं. ये टोटके आर्थिक स्थिति में सुधार लाते हैं

ज्योतिष शास्त्र के कई ऐसा उपाय बताए गए हैं जो ग्रहों को शांत और मजबूत करते हैं 

हरी इलायची के ये टोटके ना केवल घर की दरिद्रता भगाने का काम करते हैं बल्कि काम में आ रही अड़चनों को भी दूर करते हैं 

काम में बार-बार रुकावट आ रही हो तो एक लोटा जल में दो इलायची डालकर इसे उबालें. जब यह उबल कर आधा हो जाए तो इसे बाल्टी में डालकर इस पानी से स्नान करें 

आर्थिक संकट से परेशान हैं या फिर आपके हाथ में पैसे नहीं टिकते हैं तो अपने पर्स में 5 हरी इलायची रखें. ऐसा करने पर आय बढ़ती है 

गुरुवार के दिन पांच छोटी हरी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करें. यह उपाय कम से कम पांच गुरुवार करने से मनचाहा वर मिलता है. 

बड़ के पत्ते पर पांच मिठाइयां और दो इलायची रखकर इसे पीपल के पेड़ के नीचे रखें. घर आते समय इसे पीछे मुड़कर ना देखें. ऐसा करने से शिक्षा में सफलता मिलती है 

व्यापार में सफलता के लिए एक हरे कपड़े में इलायची को बांधकर रात में तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. सुबह किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें 

Thanks for watching

Next: आधार कार्ड अपडेट घर से चुटकियों में करें