गौरव चौधरी को आज पूरी दुनिया टेक्निकल गुरूजी के नाम से जानती है 

यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरूजी और गौरव चौधरी पर करीब 2.29 करोड़ फॉलोअर्स हैं 

यूट्यूब पर उनका चैनल पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला टेक चैनल  

गौरव ने बिट्स पिलानी के दुबई कैंपस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और अब वहीं पर रहते भी हैं. 

गौरव दुबई में 60 करोड़ रुपये के बंगले में रहते हैं 

अभी तक उन्‍होंने यूट्यूब चैनल और बिजनेस से करीब  369 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है 

उनके कलेक्‍शन में कुल 11 कारें शामिल हैं इसमें 8 करोड़ की रॉल्‍स रॉयस घोस्‍ट (Rolls Royce Ghost) भी शामिल है 

इसके अलावा 4.75 करोड़ की मैक्‍लॉरेन जीटी ,2.10 करोड़ की रेंज रोवर वोग ,1.90 करोड़ की पोर्श पैनामेरा जीटीएस

68 लाख की ऑडी ए6 ,1.72 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी-क्‍लास उनके कलेक्‍शन में शामिल है  

इंस्‍टाग्राम पर भी गौरव के लाखों फॉलोअर्स हैं 

Thanks for watching

Next: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के अंदर की तस्वीर होश उड़ा देगी