Womens Premier League 2024

Womens Premier League 2024: स्मृति मंधाना की आंखे हुई नम, एलिस पैरी ने लगाया गले, ऐसे मनाया जश्न

Womens Premier League 2024: स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शुक्रवार की शाम गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार Womens Premier League 2024 के फाइनल में जगह बनाई है। इस हैरतअंगेज जीत के बाद आरसीबी की खुशी का ठिकाना नहीं था।

कप्तान स्मृति मंधाना की आंखों में इस दौरान आंसू दिखे तो वहीं पूरे मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र रही एलिस पैरी ने उन्हें जोर से गले लगाया। डब्ल्यूपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखने की खुशी मैदान से लेकर आरसीबी के डगआउट तक दिखी। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने इसकी जमकर खुशी मनाई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉस जीता 

आरसीबी ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने उत्तरी लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही । सोफी डिवाइन समेत कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष जैसे बड़े खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। एक समय ऐसा था जब 9.1 ओवर में आरसीबी का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 49 रन था।

यहां से एलिस पैरी ने अपने अनुभव की झलक पूरी दुनिया को दिखाते हुए 50 गेंदों पर 8 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली और टीम को जैसे-तैसे 135 के स्कोर तक पहुंचाया।

एलिस पैरी स्टैट्स WPL T20

Ellyse Perry  ऑस्ट्रेलियाई आल राउंड क्रिकेटर है । 2007 में क्रकेट में उनका डेब्यू हुआ था । Ellyse Perry  को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ में ख़रीदा है । एलिस पैरी के बैटिंग स्टैट्स पर नजर डाले तो  WPL में एलिस पैरी का बात से प्रदर्शन शानदार रहा है . WPL 2024 के 8 मैच में कुल 312 रन बनाये है उनका एवरेज 62.00 का रहा है और स्ट्राइक रेट 130 का है जो की बहुत तेज है ।

जिसमे 2 अर्धशतक शामिल है ।वही अगर bowling stats की बात करें तो 6 इनिंग में 7 विकेट झटके है बेस्ट मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6/15 रहा है साथ ही एक इनिंग में 5 विकेट लेना भी एलिस के नाम दर्ज है ।

RCB ने मनाया जश्न 

आरसीबी की जीत का जश्न फैंस ने भी खूब जोरो-शोरो से मैदान पर मनाया। इस दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का माहौल देखने वाला था।

136 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को ठीक ठाक शुरुआत मिली थी, टीम ने 8वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा भी छू लिया था। मगर तब दो ओवर के अंदर यस्तिका भाटिया और नेट साइवर-ब्रंट के आउट होने के बाद सारा दबाव कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आ गया था।

हरमन ने इसके बाद एमिलिया कर के साथ 52 रनों की साझेदारी कर टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया, तब श्रेयंका पाटिल ने एमआई की कप्तान को आउट कर मैच में जान फूक दी। इसके बाद मुंबई अगले 2 ओवर में 10 ही रन बना पाई। आरसीबी ने 5 रन से यह मैच अपने नाम किया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now