Site icon Taaza Tweet

Xiaomi 14 Ultra : 16 Gb Ram 1TB Storage के साथ लांच करेगा तगड़ा फ़ोन देखे Launch Date,Specifications

Xiaomi 14 Ultra : 16 Gb Ram 1TB Storage

Xiaomi 14 Ultra 16 Gb Ram 1TB Storage  : Xiaomi एक ऐसा ब्रांड है जो हर साल अपने उपभोक्ताओं को कुछ नया और बेहतर पेश करता है। इस साल भी Xiaomi के कई फोन बाजार में आने की उम्मीद हैं। इनमें से कुछ Xiaomi 14 सीरीज के हैं, जो कि Xiaomi की फ्लैगशिप सीरीज है। Xiaomi 14 सीरीज में Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra 16GB Ram,1TB Storage के साथ लांच हो सकते हैं।

Metal बॉडी फ़ोन के मार्किट में अभी सैमसंग और एप्पल जैस दिग्गज कंपनी का दबदबा है इसी को काम करने के लिए  क्सिओमी भी अपना Flagship फ़ोन उतारने जा रहा है । Samsung और iPhone को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने भी तैयारी कर ली है ।  

Xiaomi 14 Ultra Release Date

Xiaomi 25 फरवरी, 2024 को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Xiaomi 14 Ultra लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बहुप्रतीक्षित डिवाइस के एंड्रॉइड बाजार में अन्य दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है। 

आप के दिमाग में कई सवाल होंगे आखिर इस फ़ोन में क्या ख़ास है तो आज हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आये है ।

Note: Xiaomi ने Officiay कोई जानकारी नहीं दी है यहाँ पर दी गई सभी जानकारी आप पढ़ रहे हो सभी एक रिपोर्ट के बाद बताई गई है ।

Xiaomi 14 Ultra Specs

रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi 14 Ultra मोबाइल MWC 2024 में आ सकता है। इसका Titanium एडिशन मॉडल भी पेश किया जा सकता है। Xiaomi के इस फ़ोन में Users को USB Type-C Port के साथ Wi-Fi,NFC,Dual SIM  5G ब्लूटूथ का support भी मिलेगा .

इसमें IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया हो जो यह बताता है की यह फ़ोन पूरी तरह से Waterproof है । Satellite connectivity ,IR Blaster इसे और खास बनाते है . 

  Xiaomi 14 Ultra Display

Xiaomi 14 Ultra में आपको  6.7 इंच का QHD+AMOLED LTPO Display मिलेगा जो फ़ोन देखने का एक्सपीरियंस दुगुना कर देगा .

 Xiaomi 14 Ultra Processor

Xiaomi 14 Ultra में तगड़ा processor मिलेगा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC जो की एक Chipset Processor है ।इसकी प्रोसेसर की Performance हम IQOO 12 और Oneplus 12 में देख चुके है । यह प्रोसेसर इस फ़ोन को एक पावरफुल गेमिंग फ़ोन बनता है । यह फ़ोन Hyper OS पर Android v14.0 पर चलता हुआ मिल सकता है। Poco X6 में HyperOS को पहली बार उसे किया गया था ।

Xiaomi 14 Ultra Storage

इसमें तगड़ी स्टोरेज मिलेगी ग्राहक उपयोगकर्ता निम्नलिखित कॉन्फ़िगरेशन में से चुन सकते हैं:

Xiaomi 14 Ultra Camera

माना जा रहा है  Xiaomi 14 Ultra का कैमरा काफी पावरफुल होगा जो फोटोग्राफी के शौक़ीन है उनके लिए बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलेगी ।

फोन में 50MP 1-inch Primary Sensor + 50MP + 50MP Ultra Wide Sensor + 50MP 3.2X का Telephoto Sensor 5X Optical Zoom के साथ मिएगा जो की फोटो और video quality को next level लेकर जाएगा . Selfie के लिए Front में  32MP  का सेल्फी कैमरा मिलेगा .

Xiaomi 14 Ultra Battery

रिपोर्ट के मुताबिक इसकी Battery Capacity 5300mAh हो सकती है जो की OnePlus 12 से थोड़ी बड़ी होगी ।

आशा करते है इससे आपको Xiaomi Ultra 14 की पूरी जानकारी मिल गयी होगी इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर जरूर करे जिससे उन्हें भी आनेवाले नए फ़ोन के बारे जानकारी मिल सके ।

Xiaomi 14 Ultra Price in India

भारत मे Xiaomi 14 Ultra की शुरु मे किमत 74,990 हो सकती है जो की इस श्रेणी के फ़ोन के मुकाबले काफी कम है ।इसमे अलग मॉडल के अनुसार किमत चुकनी होगी ।

Xiaomi 14 Ultra Video

Exit mobile version