Site icon Taaza Tweet

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India: Design, Features, Engine, Price जाने पूरी Details

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India: Hyundai की सबसे लोक्रप्रिय SUV Hyundai Creta फिर से धमाल मचाने आ रही है आप को बता दे हुंडई Creta सबसे ज्यादा बिकनेवाली SUV है जिसे हर वर्ग के लोग पसंद करते है Hyundai एक बार फिर से Hyundai Creta का नया मॉडल लेकर आ रही है . आज हम आपको Hyundai क्रेता N Line 2024 के बारे में बताएँगे . इस पोस्ट Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India के बारे में हम डिटेल में जानकारी देंगे .

2024 में Hyundai Creta का फेसलिफ्ट लांच होने के बाद अब इस SUV के sporty और performance version को जल्द लांच करने वाली है । हुंडई का फेसलिफ्ट वर्जन काफी पसंद किया जा रहा है ।

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India  (Expected)

Hyundai Creta N Line 2024 Launch Date In India की बात करे तो Creta N Line को जल्द ही लांच किया जा सकता है हुंडई कंपनी के अनुसार इस SUV को 11 march 2024 को लांच किया जा सकता है हलाकि अभी आधिकरिक कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 11 मार्च लांच डेट हो सकती है ।

Hyundai Creta N Line 2024 Design

हुंडई की गाड़ी अपने लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रही है इस बार भी हुंडई मोटर्स ने जो डिज़ाइन किया है उसे मॉडर्न लुक देने की कोशिश की गई है Creta N line 2024 का डिज़ाइन स्पोर्टी रखा है .नई Hyundai Creta N Line 2024 में आपको यूनिक ग्रिल,स्पोर्टरियर बम्पर, बड़े स्पोइलर और बड़े 18 इंच के व्हील बेस मिलेंगे जो सड़क पर अपनी पकड़ को मजबूती प्रदान करेंगे। इससे चलाने में एक  स्पोर्टी फीलिंग मिलेगी . अन्य N Line मॉडल की तरह इसमें भी अंदर और बहार रेड एक्सेंट्स और N Line बैज दिखाई देगा । 

रेगुलर क्रेटा की तुलना में क्रेटा एन लाइन में सस्पेंशन ,एग्जॉस्ट और स्टीयरिंग में मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे ।

 

हुंडई मोटर्स की क्रेटा एन लाइन दमदार इंजन के साथ आयेगी इसमें नया 1.5 Turbo Charged पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 158 BHP की Power और 253 Nm का peak torque genrate करता है । Creta N Line 2024 DCT या 6 speed manual gearbox के साथ जोड़ा जाएगा ।

Hyundai Creta N Line 2024 Specs

हुंडई क्रेटा में स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ड्यूल डिस्प्ले के साथ मिलेगा । इसमें ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल ,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और वैंटीलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे .

Hyundai Creta N Line
Features
Launch Date in India
11 March 2024 (Expected)
Variants
2 variants N8 & N10 (Expected)
Transmission
6 speed manual & 7 Speed DCT
Torque
253 Nm
Wheels
18 Inch Alloys
Engine
1.5 Litre Turbo Petrol
Price 
17 to 21 Lakh (Expected)

Hyundai Creta N Line 2024 Interior Design

हुंडई क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर में रेगुलर क्रेटा से बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा । Hyundai Creta N Line 2024 Interior Design की बात करे तो इसके केबिन को आल ब्लैक लुक दिया गया है जो दूसरे एन लाइन मॉडल्स में देखा जा सकता है ।  

Hyundai Creta N Line Competitor

हुंडई क्रेटा का मुकाबला नीचे लिस्ट में दी गई गाड़ियों से देखने को मिलेगा । इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा एन लाइन का सीधा मुकाबला Kiya Seltos GTX और X Line से रहेगा । यह गाड़ी स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी नजर आएगी ।

Hyundai Creta N Line 2024 Competitor
Tata Nexon
Isuzu S-CAB Z
Kia Seltos
Toyota Innova Crysta
Mahindra Scorpio N

Hyundai Creta N Line 2024 Price

जहा तक हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत का सवाल है Creta N Line इस सेगमेंट के रेंज में सबसे ऊपर होगी । हुंडई क्रेटा एन लाइन दो वैरिएंट में लांच की जायेगी N8 और N10 ऐसा अनुमान है आधिकारिक रूप से 11 मार्च को ही पता चलेगा । हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 की अनुमानित कीमत 17 लाख से 21 लाख के बीच हो सकती है पूरा पता 11 मार्च को ही पता चलेगा । 

 

Also read…

2024 Bajaj Pulsar NS200 Launch Date In India & Price: Design, Features, Engine

YD Seal Launch Date In India – Design, Features, Engine , Price

 

Exit mobile version