Site icon Taaza Tweet

National Creators Award 2024 Winners List: प्रधानमंत्री मोदी ने 1.5 लाख क्रिएटर्स में सिर्फ 23 को दिया अवार्ड देखे पूरी लिस्ट

National Creators Award 2024 Winners List

National Creators Award 2024 Winners List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली भारत के उभरते Content Creators को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया . ये वो कंटेंट क्रिएटर्स है जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में अपनी क्रिएटिविटी से अपना मुकाम हासिल किया है । आज हम आपको National Creators Award 2024 Winners List  की पूरी जानकारी देंगे किस Creators को अवार्ड मिला है साथ ही उनके बारे में जानकारी शेयर करेंगे ।

दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित क्रिएटर्स अवार्ड 2024 दौरान प्रधानमंत्री ने इन क्रिएटर्स को अवार्ड से सम्मानित किया । यह आयोजन देश में पहली बार आयोजित किया गया जिसमे 1.5 लाख क्रिएटर्स  ने नामांकन दाखिल किया और जिसके बाद वोटिंग के जरिये केवल 23 नामो का चयन किया गया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभावसर पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले राष्ट्रीय रचना पुरस्कार  2024 (National Creator Award 2024) प्रदान किये है । यह पुरस्कार 20 श्रेणियों में प्रदान किये गए ।

Who is Content Creator ?

Content creator का मतलब है किसी भी प्रकार का कंटेंट बनाने वाला व्यक्ति। कंटेंट को देखकर, सुनकर या पढ़कर हम किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं या अपना मनोरंजन करते हैं। कंटेंट विडियो, ऑडियो, इमेज, टेक्स्ट, ग्राफिक्स आदि के रूप में हो सकते हैं।

Creator अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपना कंटेंट शेयर करते हैं, जैसे YouTube, Instagram, Facebook, Blog, Podcast आदि। Content creator अपने कंटेंट के जरिए लोगों को इनफार्मेशन, एजुकेशन या एंटरटेनमेंट देते हैं। Content creator अपने कंटेंट को monetize करके पैसे भी कमा सकते हैं।

Content creator बनने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा, जैसे:

यदि आप इन बातों को फॉलो करते हैं, तो आप एक अच्छा content creator बन सकते हैं।

National Creator Award 2024 Winners List

Also Read:

Pathan 2 Release Date 2025 : फिल्म में होंगे इतने करोड़ होंगे खर्च पहली मूवी से इतना ज्यादा होगा बजट

Exit mobile version